Viral Jokes in Hindi: कहते हैं इंसान को सेहतमंद रहने के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है. तनाव को कम करने में हंसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.चुटकुले ऐसे में यदि आप हंसने की आदत डाल लें तो कई तरह की मानसिक बीमारियों से निजात पा सकते हैं. हंसने-मुस्कुराने के लिए पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स.
Viral Jokes in Hindi:
Viral Jokes in Hindi:
(1)
चप्पू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है? गप्पू- बिजली विभाग. चप्पू- वो कैसे? गप्पू- हाथ लगाकर देख, पता चल जाएगा.
Viral Jokes in Hindi
(2)
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला, फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं बच्चा- सर, नहीं घुलेगा. टीचर- शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता? बच्चा- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता, तो आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते.
(3)
गोलू अपनी पत्नी से- जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं. बीवी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती? आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं. गोलू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो? बीवी- आप ही तो मेरी दुनिया हो.
बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली? पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल बच्चा- कमाल है !!! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली.
(5)
अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं… क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.
(6 ) पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई. पति- फीकी चाय बनाई है ना? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है. पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी. पति बेहोश!