UPSC NDA: Vaishnavi Gorde Success Stroy इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद असफल होने पर उन्होंने फिर ज्यादा मेहनत और फोकस के साथ पढ़ाई की और दूसरी बार में सफल हो गईं.

UPSC NDA Result 2022: जब पढ़ाई करके कुछ बनने की ठान लेते हैं तो फिर कोई बाधा आड़े नहीं आती फिर चाहे गाइडेंस की बात हो या फिर मूलभूल सुविधाओं की. ऐसी ही कहानी है मध्य प्रदेश के देवास की वैष्णवी गोरडे की, जिन्होंने यूट्यूब और मोबाइल ऐप से पढ़ाई की और UPSC NDA में तीसरी रैंक हासिल कर ली. ऐसा नहीं है कि वैष्णवी ने यह करिश्मा पहली बार में कर दिखाया है. वैष्णवी का यह दूसरा अटेंप्ट था.
जब उन्होंने पहली बार एग्जाम दिया था तो एंट्रेंस टेस्ट तो पास कर लिया था लेकिन एसएसबी का इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं.

UPSC NDAइंटरव्यू तक पहुंचने के बाद असफल होने पर उन्होंने फिर ज्यादा मेहनत और फोकस के साथ पढ़ाई की और दूसरी बार में सफल हो गईं. फैमिली की बात करें तो वैष्णवी गोरडे के पित सुनील गोरडे होम्योपैथी में MD हैं और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर हैं. वहीं वैष्णवी की मां सारिका टीचर हैं. वैष्णवी ने भी देवास के ही एक प्राइवेट स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है.
UPSC NDAआपको बता दें कि NDA के 149 वें बैच का यह रिजल्ट आया था जिसमें वैष्णवी का सेलेक्शन हुआ है. वहीं फीमले का यह दूसरा बैच था. इसमें वैष्णवी की थर्ड रैंक आई थी. वैष्णवी का सपना था कि वह डिफेंस में जाएं.
इन्हें भी पढ़े :
- UPSC NDA क्लियर करने वाली कौन हैं ? यूट्यूब से पढ़कर बन गईं अफसर वैष्णवी गोरडे,
- Air India:की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 12 मिनट में ही रास्ते से वापस लौटी
- Free Ration:सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव, पूरे देश में लागू होगा नियम फ्री राशन लेने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले!
सबसे खास बात ये है कि वैष्णवी ने कहीं कोचिंग नहीं की है यह सब उन्होंने सेल्फ स्टडी से पाया है. उनकी पढ़ाई में यूट्यूब और मोबाइल ऐप का बहुत योगदान रहा है. वैष्णवी को स्पोर्ट्स का भी शौक है वह कराटे में नेशनल और मार्शल आर्ट में इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुकी हैं.