Suriya 42 : साउथ के जाने-माने स्टार सूर्या शिवकुमार (Suriya) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए है। इसकी वजह उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्या 42 है। इस फिल्म के साथ सूर्या बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। उनकी इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सूर्या की इस फिल्म से जुड़ा अब एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे। जानकारी के लि बता दें कि ये रिपोर्ट फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर शूटिंग और रिलीज को लेकर है

Another blast from South! First motion poster of ‘Surya 42’ released
Suriya 42: साउथ का एक और धमाका! ‘सूर्या 42’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,
Suriya 42 : चारों तरफ मचती साउथ फिल्मों की धूम को देखते हुए अब दक्षिण भारतीय फिल्मों का गर निर्माता हिंदी बेल्ट में अपनी फिल्में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है। जहां बीते दिनों हमने ‘आरआरआर’ से लेकर ‘सीता रामम’ तक को हिंदी बेल्ट में रिलीज होते देखा, वहीं अब इसी क्रम में एक और तमिल फिल्म का एलान हुआ है। फिल्म के एलान के साथ ही इसका एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘सूर्या 42’ की, जिसमें तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Suriya 42 : साउथ का एक और धमाका! ‘सूर्या 42’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,
सूर्या और दिशा पाटनी की लीड रोल वाली फिल्म सूर्या 42 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस फिल्म के f को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर सूर्या ने 11 मार्च को फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट और फर्स्ट लुक पोस्टर के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फिल्म टाइटल अनाउंसमेंट और फर्स्ट लुक पोस्टर अप्रैल में रिलीज हो सकता है। इसको लेकर एक डेट भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टाइटल अनाउंसमेंट और फर्स्ट लुक पोस्टर 14 अप्रैल यानी तमिल नव वर्ष को रिलीज हो सकता है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़े :-
- Brioche Pizza : होटल जैसा ब्रियोच पिज्जा बनाए अब घर पर बेहद लजीज स्वाद के साथ, जाने बनाने विधि
- Best 5G phone 12000 : में मिल सकता है बेहतरीन 5G फोन
- Suriya 42 : साउथ का एक और धमाका! ‘सूर्या 42’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,
Suriya 42 : साउथ का एक और धमाका! ‘सूर्या 42’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,
कुछ दिनों पहले ही इंडस्ट्री में सुनहरे 25 साल पूरे करने वाले सुपरस्टार सूर्या की आगामी फिल्म ‘सूर्या 42’ का पहला मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस टीजर की शुरुआत युद्ध के मैदान में उड़ते हुए एक बाज के साथ होती है। इसमें हमें कई योद्धा घोड़ों की सवारी करते हुए, तलवारों और कुल्हाड़ियों से लड़ते हुए दिखते हैं। इतना ही नहीं इसके आखिर में हमें एक योद्धा खड़े हुए दिखता है, जिसके कंधे पर जाकर बाज बैठ जाता है।
इस पोस्टर को जारी करते हुए सूर्या ने लिखा, ‘हमें अपनी इस फिल्म को शुरू करते हुए, हमें आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है।’ यह डेढ़ मिनट का टीजर किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है।
Suriya 42 : साउथ का एक और धमाका! ‘सूर्या 42’ का पहला मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,
सूर्या शिवकुमार की फिल्म सूर्या 42 एक अन्य वजह से भी चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी तमिल की फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली है। सूर्या 42 दिशा पाटनी पहली तमिल फिल्म होगी। दिशा पाटनी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं, अब देखना होगा या जलवा साउथ की फिल्मों में बरकरार रह पाता है या नहीं। फिल्म सूर्या 42 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।