Superstar Rajinikanth : चेन्नई सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘लाइका प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनेगी, जो उनकी 170वीं फिल्म होगी। निर्माण कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने उसके संस्थापक सुबास्करण अलीराजा के जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की।
Announcement of the 170th film, superstar Rajinikanth will be seen in the film of ‘Lyca Productions’

Superstar Rajinikanth : 170वीं फिल्म का एलान, ‘लाइका प्रोडक्शंस’ की फिल्म में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत
कंपनी के अनुसार, फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्देशन ‘जय भीम’ के निर्देशक टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध का होगा और सुबास्करण इसके निर्माता होंगे। ‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने ट्वीट किया,
यह भी पढ़िये :-
- Realme 10 Pro: का खात्मा करने आ रहा है Motorola का 5G स्मार्टफोन ,
- Balveer 3 : ‘बालवीर 3’ में नजर आएंगी अदिति सनवाल फैंटेसी ड्रामा टीवी शो
- Juhi Chawla Doughters Photo: जूही चावला की बेटी जूही की कार्बन कॉपी है फोटो देख फैन्स हैरान
Superstar Rajinikanth : 170वीं फिल्म का एलान, ‘लाइका प्रोडक्शंस’ की फिल्म में नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत
‘‘ हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि सुपरस्टार रजनीकांत अपनी 170वीं फिल्म हमारे साथ करेंगे। इसका निर्देशन ज्ञानवेल करेंगे और संगीत अनिरुद्ध का होगा।’’ इसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।