Sleeping All Night : हर वक्त नींद आने की समस्या को हाइपरसोमनिया (Hypersomnia) कहा जाता है. यह एक स्लीपिंग डिसॉर्डर है जिसमें व्यक्ति को हर समय नींद आती रहती है, खासतौर पर दिन में, जिस वजह से उनकी डेली लाइफ भी प्रभावित होती है. यह समस्या ज्यादा शराब पीने, तनाव और अवसाद की वजह से भी हो सकती

Sleeping All Night : रात भर सोने के बाद भी दिन में आती है नींद, वजह जानिये

Sleeping All Night : रात भर सोने के बाद भी दिन में आती है नींद, वजह जानिये

अगर आपको भी रात में आठ से नौ घंटे सोने के बाद भी दिन में नींद आती है तो इसे अनदेखा ना करें. वास्तव में खाना और पानी की तरह ही नींद भी हमारी अच्छी सेहत के लिए जरूरी है. इंसान के शरीर को अच्छी तरह से काम करने के लिए कम से कम सात घंटे की नींद की जरूरत होती है. कई लोग नींद ना आने की समस्या से पीड़ित होते हैं तो वहीं कई लोगों को बहुत ज्यादा नींद आती है. और ये दोनों ही स्थितियां सेहत के लिए अच्छी नहीं होतीं.

क्यों बार-बार आती है नींद

Sleeping All Night : हर वक्त नींद आने की समस्या को हाइपरसोमनिया (Hypersomnia) कहा जाता है. इस बीमारी में आपको रात में देर तक सोने के बाद भी दिन के समय अत्यधिक नींद महसूस होती है. इस वजह से आपकी डेली लाइफ और कामकाज भी प्रभावित होता है. यह समस्या ज्यादा शराब पीने, तनाव और अवसाद की वजह से भी होती है. इस समस्या से पीड़ित लोग कई बार नींद को भगाने के लिए चाय-कॉफी का अधिक सेवन करने लगते हैं जिससे उन्हें कई और परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. इसलिए इस लेख में हम आपको इस समस्या पर काबू पाने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं.

सोने की आदत को अच्छा बनाएं

हर एक इंसान को रात में सात से आठ घंटे सोना चाहिए. अपने स्लीप पैटर्न को अच्छा रखने के लिए न एक ही समय पर सोना और जागना जरूरी है. हर किसी को सोने से कुछ देर पहले ही टीवी, मोबाइल और सभी लैपटॉप दूर कर देना चाहिए.

हेल्दी फूड्स का सेवन करें

नियमित रूप से पोषक तत्वों से खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आपके शरीर में ऊर्जा का स्तर अच्छा रहता है. आपकी डाइट में प्रोटीन, विटामिन्स और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा संतुलन होना चाहिए. कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भोजन का शरीर पर चीनी और कैफीन के समान प्रभाव पड़ता है. इसलिए ध्यान रखें कि आप सोने से पहले कुछ ऐसा ना खाएं जो आपकी नींद में खलल डाले.

हाइड्रेटेड रहें

अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में पर्याप्त पानी पिएं. डिहाइड्रेशन आपके ऊर्जा स्तर को कम कर सकता है और आपको थका हुआ और सुस्त महसूस कर सकता है. इसलिए हाइड्रेटेड रहें.

यह भी पढ़े :-

नियमित कसरत करें

कसरत से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. यह आपके शरीर को फिट रखने के साथ ही तनाव को भी दूर करने का काम करता है. सुबह कसरत करने से आपको रात में अच्छी नींद आती है.

तनाव से दूर रहें

तनाव आपकी नींद का दुश्मन हो सकता है. तनाव से निपटने के लिए करें मेडिटेशन (ध्यान) करें. मेडिटेशन से शरीर तरोताजा रहता है और यह तनाव को दूर करने में भी मदद करता है.

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan

You missed