Shubman Gill IND vs NZ Match:भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 168 रनों के अंतर से जीत दर्ज की. इस मैच में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए…

Shubman Gill IND vs NZ : शुभमन गिल ने विराट कोहली-रोहित शर्मा सबको पछाड़ा, एक मैच में बनाए कई रिकॉर्ड

Shubman Gill IND vs NZ Match:

Shubman Gill IND vs NZ Match: भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने एक ही मैच में कई सारे रिकॉर्ड बनाकर दिग्गजों के अलावा फैन्स को भी अपना कायल कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में गिल अपना करियर का छठा टी20 मैच खेलने के लिए उतरे थे. इस मैच से पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी तक नहीं लगाई थी.

मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 मैच में गिल ने एक ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे कीवी टीम कभी भूला नहीं सकेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी पारी खेली. गिल ने 35 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी. इसके बाद अगली 19 बॉल पर शतक पूरा कर लिया.

Also Read:-

गिल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

अपनी इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने 7 छक्के और 12 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. गिल ने टेस्ट में एक और वनडे में 4 शतक लगाए हैं. अब उन्होंने टी20 में भी शतक जमा दिया है. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डबल सेंचुरी और एक शतक जमाया था. अब कीवी टीम के खिलाफ ही टी20 में शतक जमा दिया है.

गिल टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय Shubman Gill

टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल 126 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी दिग्गज भारतीयों को पीछे छोड़ दिया है. अब तक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 7 बल्लेबाज ही शतक लगा सके हैं. यह प्लेयर गिल, कोहली, रोहित के अलावा सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और दीपक हु्ड्डा हैं.

Shubman Gill IND vs NZ : शुभमन गिल ने विराट कोहली-रोहित शर्मा सबको पछाड़ा, एक मैच में बनाए कई रिकॉर्ड

Shubman Gill ये 20 खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुके

भारत समेत दुनियाभर में कुल 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुके हैं. गिल का नंबर इसमें 20वां है. यह भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिला हैं.

भारत के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में ये प्लेयर भी तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुके हैं. यह खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉट्सन, केविन ओब्रायन, ब्रैंडन मैक्कुलम, फाफ डु प्लेसिस, क्रिस गेल, अहमद शहजाद, मार्टिन गुप्टिल, तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद रिजवान, डेविन मलान, तमिम इकबाल, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर और महेला जयवर्धने हैं.

चेक रिपब्लिक के नाम है सबसे बड़ी जीत

इससे पहले भारत के सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में आई थी जब टीम इंडिया ने आयरिश टीम को 143 रन से मात दी थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत चेक रिपब्लिक के नाम दर्ज है जिन्होंने टर्की के खिलाफ 278 रन बनाकर टीम को 22 रन पर ही समेत दिया था. फुल मेंबर टीम की सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम है जिन्होंने केन्या के खिलाफ 172 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि केन्या एक एसोसिएट्स कंट्री है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी की फुल मेंबर हैं और किसी भी फुल मेंबर के खिलाफ ये किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है. 

भारतीय टीम ने 168 रनों से न्यूजीलैंड को हराया

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 168 रनों के अंतर से जीत दर्ज की. यह टी20 में भारत की अपनी सबसे बड़ी जीत है.

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan