shark tank india 2: टीवी के बिजनेस रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ ने धमाकेदार वापसी की है. फैंस के बीच इस शो की जबरदस्त धूम है. सोशल मीडिया पर भी शार्क टैंक ने धूम मचा दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर शार्क टैंक का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल अपनी दुकान गडा इलेक्ट्रॉनिक्स की पिच करने पहुंचे हैं।

shark tank india 2 :जेठालाल पहुंचे ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में जेठालाल ने लगाई शार्क्स की क्लास,
जेठालाल ने लगाई शार्क्स की क्लास
वीडियो में एक जगह अनुपम कहते हैं, ‘बिजनेस बहुत मुश्किल है, आपको इस पर काम करने की जरूरत है’, जिस पर जेठालाल मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, ‘चुप रह ना भाई, बंद कर तेरी बकवास’ फिर धीरे-धीरे जेठालाल की डिमांड सुनकर शो के जजेस का दिमाग भन्ना जाता है. क्लिप इतनी मजेदार है कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ulta Chashma )
मीम एडिट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं. यहां तक कि शो के जज अमन गुप्ता ने भी अपना रिएक्शन दिया है. वीडियो की शुरुआत में शार्क टैंक के जजेस दिखाए जाते हैं फिर जेठालाल की एंट्री होती है जो अपनी दुकान गडा इलेक्ट्रॉनिक्स की पिच करते हैं शो के जजेस उनसे इम्प्रेस नजर आते हैं. जेठालाल कहते दिख रहे हैं, “भले ही मैं अपने स्टोर की अलग-अलग ब्रांच बनाऊं, मेरा पेट सिर्फ दो रोटी से ही भर जाएगा..
यह भी पढ़े :-
- Shark Tank India 2 :जेठालाल पहुंचे ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में जेठालाल ने लगाई शार्क्स की क्लास,
- Sanjay Manjrekar :कमेंटेटर संजय मांजरेकर को भायी शुभमन गिल की यह काबिलियत, इस मामले में किस के साथ की तुलना जानिये ,
- 10th pass recruitment job : 10वीं पास 17 फरवरी 2023 तक करे अप्लाई,यहाँ जानिए भर्ती से जुड़ी डिटेल
shark tank india 2 :जेठालाल पहुंचे ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में जेठालाल ने लगाई शार्क्स की क्लास,
फैंस कर रहे तरह-तरह के कमेंट
इस मीम वीडियो को देख तारक मेहता के फैंस का हंसते-ंहंसते बुरा हाल है, क्योंकि सभी जेठालाल के दिमाग को जानते हैं. फैंस का कहना है कि, जेठालाल अगर शार्क में जाते तो वो अश्नीर ग्रोवर की जगह भी छीन लेते. इतना ही नहीं अमन गुप्ता ने भी इस वायरल वीडियो पर रिएक्टर किया और ‘हाहाहा …लविंग इट लिखकर कमेंट छोड़ा।’
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।