
Shahrukh Deepika बॉलीवुड : के किंग कांग शाहरुख की एक फिल्म को रिलीज हुए करीब चार साल हो चुके हैं. बीच में दो-तीन फिल्मों में अतिथि भूमिका निभाने वाले प्रशंसकों को भरपेट भोजन भी नहीं दे पाते थे। फैंस उन्हें फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Shahrukh Deepika : शाहरूक का दूसरा सिंगल रिलीज दीपिका का हॉट शो गर्मी बढ़ा रहा है
संजू के बाद शाहरुख ने चार साल का गैप लिया और पठान के साथ दर्शकों के सामने आने की तैयारी की. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। निर्माताओं द्वारा पहले ही जारी की गई प्रचार तस्वीरों और टीज़र ने फिल्म के बारे में बड़ी उम्मीदें पैदा कर दी हैं। हाल ही में मेकर्स ने एकिनेमा का दूसरा सिंगल रिलीज किया है।
इन्हें भी पढ़े :-
- पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कसा शिकंजा, हेड का शतक और स्मिथ की फिफ्टी, विकेट के लिए तरसे भारतीय खिलाड़ी
- Rath yatra कब है जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा? रथयात्रा का धार्मिक महत्व चलिए जानते हैं –
- बालासोर जैसा ट्रेन दुर्घटना की रोक-थाम करने, विदेश चीन और जापान मे कौन सी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं आइये जानते है तकनीकी मापदंड ?
Shahrukh Deepika निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म के दूसरे एकल का तेलुगु संस्करण जारी किया है। ‘कुम्मीज’ कहलाने वाला यह गीत श्रोताओं का मन मोह लेगा। दीपिका एक बार फिर अपनी हॉट अदाओं से युवाओं को मदहोश कर देती हैं। शाहरुख के सिग्नेचर मोमेंट्स फैन्स को इंप्रेस करते हैं। विशाल शेखर द्वारा रचित इस गाने को हरिचरण और सुनीता ने गाया है।
Shahrukh Deepika : शाहरूक का दूसरा सिंगल रिलीज दीपिका का हॉट शो गर्मी बढ़ा रहा है
पहले ही रिलीज हो चुके गाने ‘बेशरम रंग’ ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. दीपिका के बिकिनी शो ने भारत में मचाया धमाल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री सरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि अगर गाने में अश्लील सीन नहीं हटाए गए तो फिल्म को ही बैन करना पड़ेगा. इस गाने ने तहलका मचा दिया था. अब देखना यह होगा कि अब रिलीज हुए दूसरे सिंगल को दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।