DRDO CEPTTAM 10 Recruitment 2022 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर हैं।

Sarkari Naukri 2022 DRDO : बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Vacancy Details:
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि DRDO द्वारा बीते, 27 October, 2022 को जारी Notification के
अनुसार Junior Translation Officer (JTO), Stenographer (Grade 1, 2), Administrative
Assistant (Hindi & English Typing), Store Assistant, Security Assistant, Vehicle
Operator, Fire Engine Driver और Fireman के कुल 1061 पदों पर भर्ती की जानी है।

Eligibility Criteria:
बताते चलें की Junior Translation Officer (JTO) पदों के लिए उम्मीदवारों को English/Hindi में PG के
साथ स्नातक में English/Hindi एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। Stenographer Grade 1 पदों के
लिए स्नातक पास यानि Graduation Pass के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन व इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम (Able To Transcribe) होना चाहिए।
वहीं अन्य पदों के लिए योग्यता व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए Official Notification देखें।
Age Limit:
आपको बता दें की Junior Translation Officer (JTO) और Stenographer Grade 1 दोनों ही पदों के
लिए उम्मीदवारों (Candidates) की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं अन्य पदों के लिए आयु सीमा व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए Official Notification देखें।
Application Fees:
Sarkari Naukri 2022 DRDO आपको बता दें की इन पदों (DRDO CEPTTAM 10 Recruitment 2022) के लिए आवेदन शुल्क 100
रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (Online Mode) से करना होगा। SC, ST, दिव्यांग, ESM श्रेणियों
के उम्मीदवारों व सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) में पूरी छूट दी गई है।
इन्हें भी पढ़े :-
- भारत में मलेरिया के वायरस पहली बार पाया गया नया म्यूटेशन,जीनोम सीक्वेंसिंग 53 नमूनों की खुलासा हुआ
- पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कसा शिकंजा, हेड का शतक और स्मिथ की फिफ्टी, विकेट के लिए तरसे भारतीय खिलाड़ी
- Rath yatra कब है जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा? रथयात्रा का धार्मिक महत्व चलिए जानते हैं –
How To Apply:
Sarkari Naukri 2022 DRDO : बताते चलें की इस नई भर्ती (DRDO CEPTTAM 10 Recruitment 2022) के लिए आवेदन के इच्छुक
उम्मीदवार पहले की ही तरह DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले Online Apply
के लिंक से Apply कर सकेंगे। Online Apply की प्रक्रिया बीते 07 November, 2022 को सुबह 10:00 AM
बजे से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 7 December, 2022 (शाम 05:00 PM बजे तक) निर्धारित है।