Railway 12th Pass Job:भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दक्षिणी रेलवे ने विभिन्न स्पोर्ट्स कोटा पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 02 जनवरी 2023 तय की गई है.

Railway 12th Pass Job रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली भर्तियां
पदों का विवरण:-
- इस भर्ती अभियान के तहत VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3 और 4/5 पदों पर कुल 21 रिक्तियों को भरा जाएगा. नीचे देखें भर्ती की डिटेल्स.
- VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 4/5: 5 पद
- VII CPC पे मैट्रिक्स का लेवल 2/3: 16 पद
- कुल खाली पदों की संख्या – 21 पद
आवेदन कौन कर सकता है :-
लेवल 2 / 3 पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटमीडिएट) पास होना चाहिए.
वहीं लेवल 4/5 पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
आवेदन की प्रक्रिया नोट कर लें ये तारीख:-Railway 12th Pass Job
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 02 जनवरी तय की गई है. वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल के जिला चंपा का पांगी सब-डिवीजन, अंडमान और निकोबार और लक्षदीप द्वीप समूह और विदेश में रहने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी तय की गई है.

आवेदन शुल्क:-
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों, पूर्व कर्माचरियों और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि बाकी सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा.
इन्हें भी पढ़ें:-
- Reserve Bank Of India RBI: PNB सहित 3 बैंकों में है अकाउंट,तो सरकार की बड़ी घोषणा पढ़ें जरूर
- Railway 12th Pass Job:रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली भर्तियां Apply Now:
- UPI: यूजर्स के लिए बड़ी न्यूज़ अब GPay, PhonePe, Paytm से हर दिन सिर्फ इतने रुपये कर सकेंगे ट्रांसफर
वेतनमान:-
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का वेतन कुछ इस प्रकार रहेगा लेवल 2: 19,900 रुपये लेवल 3: 21,700 रुपये लेवल 4: 25,500 रुपये लेवल 5: 29,200 रुपये
आयुसीमा:-
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
कैसे Apply करें:-Railway 12th Pass Job
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iroams.com पर जाएं
- यहां वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें
अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी सबमिट करें
अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
आवेदन फीस जमा करें
सभी जानकारी सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
https://iroams.com/rrc_sr_chennai_sports/