Police Department:धमतरी। धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ सहा.उप निरीक्षक सुखचैन साहू की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए। जिन्हें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल,गिफ्ट एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये।

Police Department:सेवा निवृत्त सउनि.सुखचैन साहू ने अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना मैं आप लोगों का सहयोग जरूर करुंगा। सेवानिवृत्त निरीक्षक सुखचैन साहू वर्ष 1983 रायपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर रायपुर जिले के विभिन्न थाने में कार्यरत रहे।
एवं धमतरी जिले में भी अपनी सेवाएं दिए हैं। सेवा के दौरान विभिन्न आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं गतवर्ष सहा.उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर रक्षित केन्द्र धमतरी में कार्यरत थे। लगभग 39 वर्ष 04 माह तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी।
इन्हें भी पढ़े :-
- Police Department: ASI Sukhchain Sahu एएसआई सुखचैन साहू हुए पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त
- Dragon Fruit:डायबिटीज,मोटापा दोनों को कंट्रोल में रखता है ये गुलाबी फ्रूट,जानिये अनधेखे फायदे
- 5G Network: दूरसंचार विभाग (डीओटी) सरकार का टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश, 5जी टावर लगाने में रखे यह ध्यान
Police Department:इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, निरीक्षक सत्यकला रामटेके, प्रभारी शिकायत शाखा, (अ) ,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,चन्द्र भूषण साहू सउनि.(अ),सउनि.दिनेश चंदेल, प्रेमलाल सिन्हा,राजश्री तुर्रे,लता राजपूत अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त निरीक्षक सुखचैन साहू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।