Omicron BF.7: कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7 कोरोना ने पिछले कुछ समय में अपना आतंक फैला दिया था। जैसे-तैसे कोरोना खत्म हुआ नहीं की फिर वापस आ गया है। चीन में कोरोना ने त्राहिमाम मचा कर रख दिया है। जिसकी वजह से भारत समेत पुरे देशों में दहशत फैला हुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में 19 से 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं।इतना ही नहीं 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस खबर के बाद लोगो में दहशत फैली हुई है।

Omicron BF.7: कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7
कमजोर इम्यूनिटी वालों को हो रहा कोरोना (People with weak immunity are getting corona)
कोरोना पिछले समय में कई देशों में अपना आतंक फैला चूका है। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कई सारे वेरिएंट्स आ गए हैं। जिसमें ओमीक्रोन सबसे प्रमुख रहा है। इसके भी कई सब वेरिएंट्स आ चुके हैं। जिसमें बीएफ.7 भी है। यह काफी तेजी से कोरोना फैलाने वाला है। एक मरीज करीब 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ओमीक्रोन का सब वेरिएंट बीएफ.7 टीका लगवा चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है।

यह भी कहा जा रहा है कि हर्ड इम्यूनिटी विकसित नहीं हुई है। जिसकी वजह से इम्यूनिटी अभी भी कमजोर है। जिससे अंदाजा लगाया रहा है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को यह सब वेरिएंट निशाना बना सकता है। इसीलिए आप भी अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे। इस कोरोना से बचाव है जरुरी।
ओमीक्रोन BF.7 के लक्षण (Characteristics of Omicron BF.7)
Omicron BF.7 :ओमीक्रोन के कुछ लक्षण बताए गए है जिसको आप को ध्यान देना होगा। ओमीक्रोन BF.7 के लक्षण की बात करें तो इसके सिम्टम्स ओमीक्रोन के पिछले सभी वेरिएंट्स की तरह हैं। यह भी श्वसन तंत्र को ही प्रभावित करते हैं। इसके जो सात लक्षण हैं वो बुखार,खांसी,गले में खराश,नाक बहना,थकान, उल्टी और दस्त। इन लक्षण पर ध्यान दे किसी को ऐसा लगे तो तुरंत डॉक्टर्स से सलाह ले।

कोरोना से बचाव के लिए डाइट में इन चीजों को करे शामिल (Include these things in the diet to prevent corona)
भारत में भी इसका असर हो सकता है। इसलिए मजूबत इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए डाइट और अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। डाइट में काली मिर्च, अदरक, आंवला, संतरा जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा पर्याप्त नींद, एक्सरसाइज करके भी अपने अंदर की ताकत को मजबूत कर सकते हैं। विटामिन डी की कमी आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती है। इसलिए जब भी वक्त मिले धूप में जरूर बैठें।
इन्हें भी पढ़े :-
- Corona Breaking News: PM Modi कोरोना पर पीएम मोदी उच्चस्तरीय बैठक लेंगे राज्यों के हालातों पर होगा विचार ,
- Omicron BF.7 : कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7
- Virat Kohli Anushka Sharma : क्या दूसरी बार पापा बनने वाले हैं विराट कोहली? अस्पताल के बाहर नजर आई अनुष्का शर्मा
Omicron BF.7: कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7
कुछ सावधानियां रखनी होंगी (some precautions have to be taken)

टाइम टाइम पर सेनेटाइजर का उपयोग करे। इन सबके अलावा जरूरी है मास्क पहनना। सामाजिक दूरी के साथ, बार-बार हाथ धोते रहना। जरूरत नहीं हो तो घर से बाहर ना निकलें। नए साल का आगमन होने वाला है। ऐसे में कोरोना से बचने के हर नियम का पालन जरूर करें। और इन बातों का ध्यान रखे की लोगो से थोड़ी दुरी बना कर रखे।