North Korea Fired a Ballistic Missile:दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा क्षेत्र में अपने सहयोगियों-दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा को लेकर दृढ़ प्रतिबद्धता जताने के जवाब में कड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू करने की धमकी देने के कुछ घंटों बाद यह कदम उठाया है।

North Korea Fired a Ballistic Missile
दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्वी समुद्री तट की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा क्षेत्र में अपने सहयोगियों-दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा को लेकर दृढ़ प्रतिबद्धता जताने के जवाब में कड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू करने की धमकी देने के कुछ घंटों बाद यह कदम उठाया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि उन्हें उत्तर कोरिया के एक और मिसाइल का परीक्षण करने की जानकारी मिली है। हालांकि, उन्होंने मिसाइल ने कितनी दूरी तय की और वह कहां जाकर गिरी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।
उत्तर कोरिया ने दी थी चेतावनी
इससे पहले, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चो सोन ह्यू ने बृहस्पतिवार को चेताया था कि ”प्योंगयांग के मिसाइल प्रक्षेपणों को लेकर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान का हालिया शिखर सम्मेलन कोरियाई प्रायद्वीप में व्याप्त तनाव को अधिक अप्रत्याशित बना देगा।” चो का बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के उनके दक्षिण कोरियाई और जापानी समकक्षों के साथ हाल ही में किए गिए त्रिपक्षीय सम्मेलन पर उत्तर कोरिया की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया थी। सम्मेलन के बाद तीनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों की कड़ी निंदा की थी और प्रतिरोध क्षमता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई थी।
इन्हें भी पढ़ें-
- भारत में मलेरिया के वायरस पहली बार पाया गया नया म्यूटेशन,जीनोम सीक्वेंसिंग 53 नमूनों की खुलासा हुआ
- पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कसा शिकंजा, हेड का शतक और स्मिथ की फिफ्टी, विकेट के लिए तरसे भारतीय खिलाड़ी
- Rath yatra कब है जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा? रथयात्रा का धार्मिक महत्व चलिए जानते हैं –

अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार
बयान में बाइडन ने परमाणु हथियारों सहित अन्य सभी सैन्य उपायों के जरिये दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया था। चो ने कहा, ‘‘अमेरिका अपने सहयोगियों को जितने मदद की पेशकश करेगा और वे कोरियाई प्रायद्वीप में जितनी अधिक उकसावे वाली सैन्य गतिविधियां संचालित करेंगे, उत्तर कोरिया की जवाबी कार्रवाई उतनी ही कड़ी होगी।’’
Highlights :-
- ‘कड़ी’ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की धमकी देने के कुछ घंटों बाद यह कदम उठाया।
उत्तर कोरियाई मिसाइल अधिकतम 47 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किलोमीटर की दूरी तक उड़ी। - मिसाइल प्रक्षेपण को कोरियाई प्रायद्वीप की शांति और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली ‘गंभीर उकसावे’ वाली कार्रवाई करार दिया।