
New Year Party Brother-Sister : `सुष्मिता सेन अपने परिवार के काफी करीब हैं लिहाजा नए साल का स्वागत उन्होंने परिवार के साथ ही किया वो भी दुबई में जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में राजीव सेन भी बहन संग इन्जॉय करते दिख रहे हैं.
New Year Party Brother-Sister :देखिये दोनों भाई-बहन को न्यू ईयर पार्टी कितनी शानदार तरीके से मनाये देखिये आप भी ,
Sushmita Sen Rajeev Sen New Year Celebration: राजीव सेन के लिए बीता साल उतार चढ़ाव वाला रहा तो सुष्मिता सेन भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई रहीं. लेकिन दोनों भाई-बहनों में एक बात कॉमन रहीं वो ये कि दोनों ही अपने टूटे रिश्ते के कारण खबरों में रहे. राजीव की जहां शादी टूटी तो वहीं सुष्मिता ने भी टूटे रिश्तों का दर्द झेला. लेकिन साल के आखिर में बीती बातों को भुलाकर नई शुरुआत करते दिखे दोनों भाई-बहन परिवार संग दुबई में इन्जॉय करते नजर आए. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर भी सवाल उठा दिए.
New Year Party Brother-Sister :देखिये दोनों भाई-बहन को न्यू ईयर पार्टी कितनी शानदार तरीके से मनाये देखिये आप भी ,
चारू और जियाना लोगों को याद आई नए साल के मौके पर राजीव सेन ने कई तस्वीरें शेयर की जिनमें वो अपने परिवार के साथ हैं. खासतौर से सुष्मिता के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. सभी दुबई में बुर्ज खलीफा को निहारते दिख रहे हैं. सुष्मिता अपनी मां, भाई और दोनों बेटियो के साथ वेकेशन इन्जॉय करती दिखीं. राजीव ने कैप्शन में
New Year Party Brother-Sister :देखिये दोनों भाई-बहन को न्यू ईयर पार्टी कितनी शानदार तरीके से मनाये देखिये आप भी ,
लिखा– अतीत को दूर करने और नए की शुरुआत करने का समय. सभी को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और आशीर्वाद के साथ एक खुशहाल और समृद्ध नव वर्ष की शुभकामनाएं. लेकिन इस बीच यूजर्स को याद आ गईं चारू असोपा और जियाना की. एक यूजर ने लिखा – अजीब आदमी है बेटी याद ना आई. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘जियाना की कमी है…..किसी को भी चारू और जियाना की याद नहीं आ रही,
इन्हें भी पढ़े :-
- Alia Bhatt New Look : मां बनने के बाद भी बेहद खुबसूरत ,आलिया भट्ट के बोल्डनेस का कोई जवाब नहीं है ,देखिये
- Ranbir Kapoor Upcoming Film :रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट पोस्टर लांच
- New Year Party Brother-Sister :देखिये दोनों भाई-बहन को न्यू ईयर पार्टी कितनी शानदार तरीके से मनाये देखिये आप भी ,
New Year Party Brother-Sister :देखिये दोनों भाई-बहन को न्यू ईयर पार्टी कितनी शानदार तरीके से मनाये देखिये आप भी ,
न्यू ईयर ऐसे सेलिब्रेट किया चारू ने भी वहीं जहां राजीव दुबई पहुंचे थे तो वहीं चारू ने इंडिया में ही बेटी के साथ न्यू ईयर का आगाज किया. चारू खुली कार में देर रात इन्जॉय करती दिखीं तो उसके बाद बेटी के साथ डांस कर उन्होंने नए साल का स्वागत किया. उनकी ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रिश्ता टूटने के बावजूद चारू ने खुद को बखूबी संभाला है और वो लाइफ में काफी खुश नजर आ रही हैं.
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।