leftover tea leaves:चाय एक ऐसी पेय पदार्थ है जो हर किसी को बेहद पसंद होती है। पूरे भारतवर्ष में चाय को लोग सबसे पहले सुबह उठकर पीना पसंद करते हैं और लोगों को चाय बहुत बेहतरीन लगती है। हालांकि चाय बनाने के बाद सभी लोग उसकी चाय पत्ती को फेंक देते हैं जिस की उपयोगिता बहुत कम लोगों को पता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम जो चाय बनाने के बाद चाय पत्ती को फेंक देते हैं उससे कुछ ऐसे जरूरी काम किए जा सकते हैं जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते हैं।

leftover tea leaves
आमतौर पर तो सभी लोग इन चाय पत्ती को खराब समझकर फेंक देते हैं लेकिन यही चाय पत्ती दरअसल बहुत काम की होती है। आइए आपको बताते हैं चाय बनाने के बाद बचे हुए चाय पत्ती किन कामों में लाकर बहुत उपयोगी बना सकते हैं जिसकी खासियत को सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- leftover Tea leaves:चाय बंनने के बाद बची हुई चाय पत्ती फेंकने से अच्छा,उसे अच्छे कामों में उपयोग करने बेहतर है, जानें क्या है उपयोग ?
- Telugu actor Sai Ketan Rao : तेलुगु अभिनेता साई केतन राव को मिला दूसरा हिंदी प्रोजेक्ट
- Tent City in Varanasi : पीएम मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया
चाय बनाने के बाद ज्यादातर लोग बची हुई चाय पत्ती को कूड़ेदान में डाल देते हैं। भारत में बहुत लोगों को चाय बनाने की बची हुई चाय पत्ती की उपयोगिता नहीं पता है। लगभग सभी लोग चाय बनाने के बाद उन बची हुई चायपत्ती को कूड़ेदान में फेंक देते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि चाय के बाद जो बची हुई पत्ती होती है उसको आप कैसे अपने घर के रोजमर्रा के कामों में ले सकते हैं।
चाय बनाने के बाद जो चाय पत्ती बच गई है उसे आप पहले तो सुखा लें और अगर आपके घर में शीशे के बर्तन है और उनके उपार दाग और धब्बे लगे हुए हैं तब आप अपने बर्तन धोने वाले साबुन में उन्हीं चाय की पतियों को मिला लें और उसके बाद अपने शीशे के बर्तन को साफ करें उसके बाद जो होगा उससे आपको यकीन नहीं होगा। शीशे का बर्तन पूरी तरह से नए जैसा लगने लगेगा और आइए आपको बताते हैं वह कौन से उपयोगी काम है जो इन बची हुई पत्तियों के साथ आप कर सकते हैं।

चाय के बाद बचे हुए पत्तियों का इस तरह से करें इस्तेमाल, बची चायपत्ती आती है इस काम
चाय बनाने वाले चाय पत्ती लोग चाय बनाने के बाद बाहर फेंक देते हैं लेकिन उसका इस्तेमाल काफी तरीकों से किया जा सकता है। दरअसल आपके घर के बर्तनों में अगर गंध आ रही हो तो आप अपने बर्तन धोने वाले साबुन में उन सूखी पत्तियों को मिलाकर एक बार बर्तन धो कर देखें उन सभी बर्तनों में सभी बदबू पूरी तरह से दूर हो जाएगी। उसके अलावा अगर आप किसी चीज में चाहते हैं की महक ना लगे या खराब ना हो तब उन्हीं सूखी पत्तियों की पोटली बनाकर उस डिब्बे में रख दें उसके बाद उन पदार्थों में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। आगे से अगर आप अपनी चाय बनाई हुई पत्तियों को फेंकने का सोच रहे हैं तब आप जरूर इन बातों पर ध्यान दें।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।
Social Media Groups:
Telegram