Lal Salaam : साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुके थलाइवा रजनीकांत आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं। इस उम्र में भी सुपरस्टार अक्सर अपने फैंस को पर्दे पर एक्शन और थ्रिल का जबर्दस्त ट्रीट देते हैं, जिसके प्रशंसक दीवाने हैं। जहां एक तरफ रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिनेता की एक और फिल्म लाल सलाम का फर्स्ट लुक आज सामने आ गया है।

Lal Salaam: रजनीकांत की 'लाल सलाम' की शूटिंग शुरू, ऐश्वर्या की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे थलाइवा

Lal Salaam: Shooting of Rajinikanth’s ‘Lal Salaam’ begins, Thalaiva will play this character in Aishwarya’s film

Lal Salaam: रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की शूटिंग शुरू, ऐश्वर्या की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे थलाइवा

लाल सलान की शूटिंग शुरू

रजनीकांत जल्द ही लाल सलाम में नजर आएंगे, जिसके फर्स्ट लुक ने उनके प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म अब फ्लोर पर जा चुकी है। लाइका प्रोडक्शंस ने मंगलवार, 7 मार्च को होली के अवसर पर खबर साझा की है कि रजनीकांत स्टारर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। लेकिन बता दें ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित लाल सलाम में थलाइवा मुख्य भूमिका में नहीं बल्कि कैमियो करते दिखाई देंगे।

Lal Salaam: रजनीकांत की 'लाल सलाम' की शूटिंग शुरू, ऐश्वर्या की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे थलाइवा

Lal Salaam: रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की शूटिंग शुरू, ऐश्वर्या की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे थलाइवा

लाल सलाम की शूटिंग शुरू

रजनीकांत की लाल सलाम की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लाइका प्रोडक्शंस ने फैंस को ट्विटर पर जानकारी देते हुए एक पोस्टर भी साझा किया है। निर्माताओं ने प्रशंसकों को होली की शुभकामनाएं दीं और इस खबर के बारे में उन्हें बताया। फैंस इस फिल्म के एलान के बाद से ही काफी उत्सुक थे, ऐसे में टीम ने प्रशंसकों की उत्सुकता को शांत करने के लिए एक पोस्टर भी साझा किया है।

Lal Salaam: रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की शूटिंग शुरू, ऐश्वर्या की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे थलाइवा

पोस्टर में दिखा एक्शन

लाइका प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, लाइट्स, कैमरा, एक्शन। लाल सलाम की शूटिंग आज से शुरू! सभी को होली की शुभकामनाएं! सामने आए पोस्टर में बड़ा बड़ा लाल सलाम लिखा है और लोग आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उनके आस-पास आग भी दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़े :-

Lal Salaam: रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की शूटिंग शुरू, ऐश्वर्या की फिल्म में यह किरदार निभाएंगे थलाइवा

इन फिल्मों में आएंगे नजर

इस एक्शन फिल्म लाल सलाम में विक्रांत और विष्णु विशाल मुख्य भूमिका में हैं। इसका संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है। वहीं अगर बात रजनीकांत के वर्कफ्रंट की करें तो अभिनेता को आखिरी बार अन्नाथे में देखा गया था। वहीं रजनीकांत वर्तमान में नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित जेलर पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ तमन्ना भाटिया नजर आएंगी।

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan