Kundali Bhagya : मुंबई, (आईएएनएस)| अभिनेत्री इरा सोन, जिन्होंने 2007 में लोकप्रिय शो ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी और आखिरी बार ‘देश की बेटी नंदिनी’ में देखी गई थीं,

Kundali Bhagya : 'कुंडली भाग्य' में पहली बार मां का किरदार निभाएंगी इरा सोन

Ira Son will play the role of a mother for the first time in ‘Kundali Bhagya’

Kundali Bhagya : ‘कुंडली भाग्य’ में पहली बार मां का किरदार निभाएंगी इरा सोन

Kundali Bhagya : सात साल बाद एकता कपूर की ‘कुंडली भाग्य’ के साथ छोटे पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शो का हिस्सा बनने और पहली बार मां की भूमिका निभाने के बारे में बात की। शो में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, मैं लीप के बाद शो में मां का किरदार निभा रही हूं, जो मेरे पूरे करियर में पहली बार है।

Kundali Bhagya : ‘कुंडली भाग्य’ में पहली बार मां का किरदार निभाएंगी इरा सोन

सात साल बाद ‘कुंडली भाग्य’ में वापसी करने के बारे में उन्होंने कहा, मैंने ‘कुंडली भाग्य’ को चुना क्योंकि यह हिट शो है, इसकी कहानी शानदार है। मुझे लगा कि मां की भूमिका निभाने के लिए यह मेरे लिए बिल्कुल सही शो है। क्योंकि इसमें बहुत सारे शेड्स हैं और यह बाकियों से अलग है।

ये भी पढ़े :-

उन्होंने एक मां की भूमिका निभाने पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा: मैं शूटिंग के पहले दिन नर्वस थी कि मैं इसे कर पाऊंगी। लेकिन मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और यह मेरे लिए कुछ नया और अलग है, मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं एक मां के किरदार में फिट हो जाऊंगी।

Kundali Bhagya : ‘कुंडली भाग्य’ में पहली बार मां का किरदार निभाएंगी इरा सोन

कम उम्र में मां की भूमिका निभाने के बारे में उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि आज किसी किरदार को निभाने की कोई उम्र सीमा है। मां का किरदार सिर्फ एक टिपिकल करेक्टर नहीं है, बल्कि उसका अपना शेड है और उसका अपना ग्राफ है, जिसे आप शो में देखेंगे। मैं इससे बेहद खुश हूं। –आईएएनएस

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan

You missed