Kriti Sanon New Look : Kriti Sanon showed killer look in saree कृति सेनन अपने अलग-अलग लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आए दिन वह फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं. कृति सेनन जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया में काफी अलग अंदाज में नज़र आएंगी.चाहे उनके लुक्स हो या उनकी एक्टिंग वह हर अंदाज से फैंस का दिल लूट लेती हैं. कृति सेनन की आने वाली फिल्म भेड़िया में उन्होंने एकदम अलग हेयर स्टाइल रखा है जो उन्होंने अभी तक किसी फिल्म में नहीं रखा. इसी बीच कृति सेनन ने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वो कलरफुल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज़ देती दिखाई दे रही हैं.

Kriti Sanon showed killer look in saree: कृति सेनन ने रंगीन साड़ी में दिखाया किलर लुक अदाएं,लुटा फैन्स का दिल, ‘भेड़िया’ फिल्म में आने वाली है नजर

कृति सेनन ने साड़ी में दिखाया किलर लुक (Kriti Sanon showed killer look in saree)
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोस शेयर की जिनमें वह कलरफुल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं. कृति सेनन इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही है और उनकी यह तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहा हैं. कृति सेनन की इन तस्वीरों पर कुछ ही समय में 400000 से भी ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. हाल ही में उनका गाना ‘ठुमकेश्वरी’ फैंस के दिलों पर छा गया. इस गाने में कितनी सेना काफी खूबसूरत दिखाई दीं.

Kriti Sanon showed killer look in saree जानिए कब होगी भेड़िया फिल्म रिलीज (Know when the Bhediya movie will be released)
Kriti Sanon showed killer look in saree कृति सेनन और वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण धवन एक अलग ही किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन भेड़िया बनते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं क्योंकि यह फिल्म हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का परफेक्ट मिक्सचर है. फिल्म का ट्रेलर देखकर तो यही लगता है कि यह फिल्म जबरदस्त हिट होगी.
Kriti Sanon showed killer look in saree कृति सेनन कई प्रोजेक्ट्स पर कर रही काम (Kriti Sanon working on many projects)
इन्हें भी पढ़े :-
- Kriti Sanon showed killer look in saree:कृति सेनन ने रंगीन साड़ी में दिखाया किलर लुकअदाएं,लुटा फैन्स का दिल,‘भेड़िया’फिल्म में नजरआने वाली है
- Bollywood’s veteran actor Jitendra:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी एकता कपूर बिन ब्याही बनी माँ इन मर्दो संग बनाये थे रिश्ते जानिए इनका पूरा सच
- DA Arrears latest news:कर्मचारियों की DA डेट हुई कंफर्म,18 महीने के DA Arrear 3 किस्तों में मिलेंगे 11,880 रुपये!
Kriti Sanon showed killer look in saree कृति सेनन बॉलीवुड के कई सारे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं जैसे कि ‘गणपत’, ‘आदि पुरुष’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘भेड़िया’. कृति सेनन बॉलीवुड में लगातार फिल्में करती जा रही हैं. फैंस उनके हर किरदार को बेहद प्यार देते हैं और उनकी पापुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कृति के इंस्टाग्राम पर 47.2 मिलीयन फॉलोअर्स कंप्लीट हो चुके हैं.