Karisma Kapoor : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर है, लेकिन वह लाइमलाइट में रहना अच्छे से जानती हैं। हाल ही में करिश्मा Lakme Fashion Week के रेड कार्पेट पर उतरीं। शिमरी ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर उतरीं करिश्मा ने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे और अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती दिखीं।

Karisma Kapoor : ने रैंप पर सालों बाद बिखेरा जलवा

Karisma Kapoor sizzled on the ramp after years

Karisma Kapoor : ने रैंप पर सालों बाद बिखेरा जलवा,

Karisma Kapoor : अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं। करिश्मा कपूर ने डिजाइनर रन्ना गिल की क्रिएशन दिखाने के लिए रैंप पर उतरीं। बैकलेस गोल्डन और मल्टीकलर के शिमरी गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं।

गाउन के साथ उन्होंने मैचिंग हील पेयर की। ड्रेस के साथ कानों में मैचिंग इयररिंग्स, पफी हेयरस्टाइल में करिश्मा की खूबसूरत देखते ही बनी।

यह भी पढ़े :-

Karisma Kapoor : ने रैंप पर सालों बाद बिखेरा जलवा,

Karisma Kapoor :रैंप पर उतरी करिश्मा ने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे और मुड-मुडकर पोज देते हुए दर्शकों पर अपनी इम्प्रेशन जमाती दिखीं। फैंस करिश्मा के इस लुक को खूब तारीफ कर रहे हैं।

Karisma Kapoor : ने रैंप पर सालों बाद बिखेरा जलवा,

बता दें, बीते दिन करिश्मा कपूर को एक्स हसबैंड संजय कपूर संग कई सालों बाद पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया था, यहां वे अपने बेटे कियान के बर्थडे पर लंच करने पहुंचे थे। उनकी ये तस्वीरें वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गईं।

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan