Kapil Sharma : कपिल शर्मा का टेलीप्रॉम्पटर देखकर जोक्स मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कपिल को ना पसंद करने वालों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन कपिल को सपोर्ट करने वालों की तादाद ज्यादा दिखी. लोगों ने कपिल को पूरी तरह सराहा और उनके टेलीप्रॉम्पटर यूज करने को जरूरी प्रोसेस बताया.

Kapil Sharma : कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कैसे डायलॉग याद रखते है जानिये यहाँ कपिल शर्मा के लिए फैंस प्यार,
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के जोक्स के आप फैन होंगे. द कपिल शर्मा शो में कपिल की स्टैंडअप कॉमेडी लोगों का वीकेंड बना देती है. स्क्रीन पर कपिल का जोक मारना और लोगों का ठहाके लगाना… वीकेंड पर यही सब देखने को मिलता है. कॉमेडी किंग की इसी कॉमेडी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कपिल शर्मा टेलीप्रॉम्पटर पढ़कर जोक्स क्रैक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कपिल को ट्रोल कर रहे हैं. उधर, फैंस भी तुरंत कपिल के बचाव में आते दिखे.
Kapil Sharma : कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कैसे डायलॉग याद रखते है जानिये यहाँ कपिल शर्मा के लिए फैंस प्यार,
Kapil Sharma : कपिल का वीडियो वायरल सोशल मीडया एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कपिल कॉमेडी कर रहे हैं. स्क्रीन जूम करके दिखाई तो विंडो स्क्रीन पर टेलीप्रॉम्पटर की झलक दिखती है. उसमें कपिल के डायलॉग लिखे हैं. यूजर की पार की नजरों से ये टेलीप्रॉम्पटर छिपा नहीं. यूजर ने वीडियो में कपिल के टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल करने पर हैरानी जताई. शख्स को लगता था कि कपिल खुद से बोलते हैं और जोक्स मारते हैं. लेकिन यूजर का ये भ्रम टूटा और उसे मालूम चला कि कपिल के डायलॉग और जोक्स पहले से लिखे होते हैं. वो टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल करते बोलते हैं.
यह भी पढ़े :-
- Kapil Sharma : कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कैसे डायलॉग याद रखते है जानिये यहाँ कपिल शर्मा के लिए फैंस प्यार,
- New Year 2023 Prediction: नये साल 2023 में छिड़ेंगे भारत में युद्ध, भारत में फिर आएगा लॉकडाउन? पंडित ने भविष्यवाणियां की क्या ऐसा होगा
- Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने यूपी में की भारत जोड़ो यात्रा की जोर-शोर से तैयारी
कपिल को मिला फैंस का सपोर्ट
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. बस फिर क्या था. कपिल को ना पसंद करने वालों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन कपिल को सपोर्ट करने वालों की तादाद ज्यादा दिखी. लोगों ने कपिल को पूरी तरह सराहा और उनके टेलीप्रॉम्पटर यूज करने को जरूरी प्रोसेस बताया. जिस शख्स ने कपिल को एक्सपोज करने के मकसद से वीडियो बनाया उसी को ट्रोल किया जा रहा है.
यूजर ने लिखा-
तो क्या हो गया. न्यूज एंकर भी यही करते हैं. और हमें मजा आता है. लोग हंसते हैं और क्या चाहिए. दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा- हां बहुत आसान है टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल कर बोलना. तुम भी कर लो फेमस हो जाओ. कपिल के फैन ने लिखा- टेलीप्रॉम्पटर देखकर बोलना जरूरी चीज है. ये कॉमन रियलिटी है शूटिंग की. यूजर लिखता है- वो इसलिए है कि कुछ भूल जाए तो याद आ जाए. इतने सारे लोगों को हंसाना कोई आम बात नहीं.
कपिल के फैंस उनके पक्के फैन हैं.
कपिल टेलीप्रॉम्पटर देखकर कॉमेडी करें या बिना देखें, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. फैंस को तो बस कपिल की कॉमेडी से मतलब है. कपिल शर्मा शो सालों से फैंस का फेवरेट बना हुआ है. कॉमेडी शो हर साल लोगों को एंटरटेन करता है. इस बार भी कपिल का शो टीआरपी रेटिंग में छाया हुआ है. कपिल की टीम बदल गई है. उनकी टीम से कुछ नए साथी जुड़े हैं. कपिल की कॉमेडी के दीवानों को उनकी नई टीम भी जोरदार लगी है. फैंस एक्साइटमेंट के साथ कपिल शर्मा शो का हर वीकेंड इंतजार करते हैं.
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।