Honda Bike : HONDA मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया 15 मार्च को घरेलू बाजार में अपनी नई किफायती बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पहले ही 100 सीसी सेगमेंट में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है।

Honda’s cheap bike is coming soon, know its price
Honda Bike : जल्द आ रही है होंडा की सस्ती बाइक, ये होगी कीमत जानिये ,
HONDA मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया 15 मार्च को घरेलू बाजार में अपनी नई किफायती बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी पहले ही 100 सीसी सेगमेंट में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है।
Honda Bike : जल्द आ रही है होंडा की सस्ती बाइक, ये होगी कीमत जानिये ,
आज कंपनी ने इस बाइक काजल्द आ रही है होंडा की सस्ती बाइक, ये होगी कीमत एक नया टीजर वीडियो जारी किया है। जिसमें बाइक के संभावित डिजाइन की झलक देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से होगा।
यह भी पढ़े :-
- Realme 10 Pro: का खात्मा करने आ रहा है Motorola का 5G स्मार्टफोन ,
- Balveer 3 : ‘बालवीर 3’ में नजर आएंगी अदिति सनवाल फैंटेसी ड्रामा टीवी शो
- Juhi Chawla Doughters Photo: जूही चावला की बेटी जूही की कार्बन कॉपी है फोटो देख फैन्स हैरान
Honda Bike : जल्द आ रही है होंडा की सस्ती बाइक, ये होगी कीमत जानिये ,
इस नए टीजर वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिम्मी शेरगिल बाइक के आने की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं। ‘कम खर्च और ज्यादा चर्चा, आ रही है होंडा की सौ.’ वर्तमान में डीलक्स ड्रीम कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती बाइक है। जिसकी कीमत 71,133 रुपये से शुरू होती है। बताया जा रहा है कि आने वाली यह बाइक इससे भी सस्ती हो सकती है।
Honda Bike : जल्द आ रही है होंडा की सस्ती बाइक, ये होगी कीमत जानिये ,
100cc सेगमेंट देश में काफी पॉपुलर है और इस सेगमेंट में Hero Splendor सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। बताया जा रहा है कि होंडा की यह अपकमिंग बाइक मुख्य रूप से स्प्लेंडर प्लस को टक्कर देगी। होंडा के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो कम्यूटर सेगमेंट में सीडी 110 डीलक्स, एसपी 125 और शाइन जैसे मॉडल उपलब्ध हैं। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसके देश में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।