Google Pay:आज कल लोग जेब में Cash रखने की बजाय डिजिटल पेमेंट को ज्यादा प्रयोग करते है. छोटी रेहडी से लेकर बड़े से बड़े रेस्टोरेंट पर आपको डिजिटल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध होता है. डिजिटल पेमेंट्स में से एक तरीका गूगल पेमेंट (Google Payment) भी है. यदि आप भी गूगल पेमेंट का प्रयोग करते हैं तो आपको बता दें कि यदि आप गूगल से पेमेंट करते हैं तो इस दौरान आपको कुछ Cashback भी वापस मिलता है. यदि आप गूगल से पेमेंट करते हैं लेकिन आपको कोई कैशबैक नहीं मिलता है तो यहां पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आपको बेहतरीन कैशबैक रिवॉर्ड और ही साथ ही साथ अन्य Coupons और ऑफर्स भी प्राप्त होंगे.

Google Pay: अब हर Google Pay पेमेंट पर मिलेगा 50 से 100 रुपए का Cashback, इस प्रकार कर सकते हैं कमाई
Google Pay: गूगल पे का प्लान Select है आवश्यक: ज़ब गूगल पेमेंट App पर विजिट करते हैं तो आपको कई सारे Plan देखने को मिलते हैं, इनमें अलग अलग श्रेणी में कई ऑफर्स होते है . यदि आप इन प्लान्स को चुनते हैं तो उस कैटेगरी में Payment करने पर आपको अच्छा Reward या फिर कैशबैक मिलता है. इन पेमेंट्स में गैस बिल के साथ ही बिजली का बिल और पेट्रोल बिल भी है यदि आप गूगल पे से यह पेमेंट करते हैं तो आपको निश्चित कैशबैक मिलेगा जो काफी ज्यादा होगा. अगर आपने अभी तक ये तरीका Try नहीं किया है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
इन्हें भी पढ़े :-
- Smartphone Tips: फोन का Pin- Password दिमाग से हो गया गुल! इस ट्रिक से होगा काम
- Google Pay: अब हर Google Pay पेमेंट पर मिलेगा 50 से 100 रुपए का Cashback, इस प्रकार कर सकते हैं कमाई
- Bank Privatisation: केंद्र सरकार का फैसला, 16 दिसंबर तक प्राइवेट हो जाएगा ये बड़ा सरकारी बैंक! लाखों ग्राहकों पर सीधा असर
अलग-अलग अकाउंट पर करें पेमेंट
Google Pay:आप एक ही अकाउंट पर भारी अमाउंट भेजते हैं और सोचते है कि बड़ा कैशबैक आपके हाथ लग जाएगा तो ऐसा नहीं है अगर आप कैशबैक चाहते हैं तो अलग-अलग अकाउंट पर पेमेंट करें जिससे ज्यादा कैशबैक मिलने की संभावना बढ़ती है

ना करें बड़ी पेमेंट
Google Pay:आप एक ही बार में काफी ज्यादा अमाउंट किसी को ट्रांसफर कर रहे हैं तो गूगल पेमेंट पर उस अमाउंट के लिए बहुत ज्यादा कैशबैक प्राप्त नहीं होगा, वहीं अगर आप कई अकाउंट्स पर अमाउंट ट्रांसफर करेंगे तो आपको कैशबैक ज्यादा मिलेगा. इस प्रकार आप अमाउंट ट्रांसफर करके कुछ कैशबैक वापस भी पा सकते हैं.