filmmaker Nitin Manmohan:मुंबई फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है नितिन को बीते 3 दिसंबर को खराब तबीयत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद तबीयत और ज्यादा बिगड़ने के कारण वो बीते 15 दिन से वेंटिलेटर पर थे वहीं गुरुवार सुबह को नितिन की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली और उनका निधन हो गया।

filmmaker Nitin Manmohan:दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन ने आज सुबह दुनिया को कहा अलविदा 60 साल की उम्र में,
बताते चलें कि दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मोहन को हार्ट अटैक आने के बाद नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। नितिन की हालत सुधरने के बजाए लगातार बिगड़ रही थी। वेंटिलेटर पर रखे जाने के बाद भी नितिन की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और गुरुवार को उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
filmmaker Nitin Manmohan:दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन ने आज सुबह दुनिया को कहा अलविदा 60 साल की उम्र में,
मनोरंजन जगत में शोक की लहर नितिन मनमोहन के निधन से मनोरंजन जगत में दुख:का माहौल है फैंस समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और सितारे भी पोस्ट कर नितिन को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नितिन मनमोहन, मूवीज के फेमस विलेन मनमोहन के बेटे थे।
इन्ह्व भी पढ़े :-
- Nia Sharma Hot Photos: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सिर्फ टॉवल पहनकर बाथरूम में किया ये हरकते,तस्वीरें देख छुटने लगे फैंस के पसीने
- filmmaker Nitin Manmohan:दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन ने आज सुबह दुनिया को कहा अलविदा 60 साल की उम्र में,
filmmaker Nitin Manmohan:दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन ने आज सुबह दुनिया को कहा अलविदा 60 साल की उम्र में,
नितिन मनमोहन ने प्रोड्यूसर की थीं ये फिल्में:
नितिन मनमोहन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की थीं।
इनमें बोल राधा बोल’, ‘लाडला’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर्मी स्कूल’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘दस’, ‘चल मेरे भाई’, ‘महा-संग्राम’, ‘इंसाफ: द फाइनल जस्टिस’, ‘दीवानगी’, ‘नई पड़ोसन’, ‘अधर्म’, ‘बाघी’, ‘ईना मीना डीका’, ‘तथास्तु’, ‘टैंगो’ शामिल हैं।
filmmaker Nitin Manmohan:दिग्गज फिल्ममेकर नितिन मनमोहन ने आज सुबह दुनिया को कहा अलविदा 60 साल की उम्र में,
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।