film 'Hari Hara Veera Mallu' : फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे Bobby Deol
film ‘Hari Hara Veera Mallu’

film ‘Hari Hara Veera Mallu’ : बॉलीवुड। अभिनेता बॉबी देओल (bobby deol) ने डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ (aashram) में ऐसी सुर्खियां बटोरी को देखने वालों की भी आंखे फटी की फटी रह गई, लेकिन एक बार फिर अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की आगामी फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में अब बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की एंट्री हो गई है।

film 'Hari Hara Veera Mallu' : फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे Bobby Deol
Bobby Deol

film ‘Hari Hara Veera Mallu’ : फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे Bobby Deol

film ‘Hari Hara Veera Mallu’ :इसकी जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो में बॉबी देओल एक कार से उतरते हुए नजर आते हैं और एक बिल्डिंग में जाते हैं और कुछ लोगों से मिलते हैं।

film ‘Hari Hara Veera Mallu’ : फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे Bobby Deol

फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ film ‘Hari Hara Veera Mallu’ :

इन्हें भी पढ़े :-

में पवन कल्याण लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं बॉबी देओल इस फिल्म में वह विलेन का किरदार निभाएंगे। फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ बॉबी देओल की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म होंगी। कृष जगरलामुदी निर्देशित ये फिल्म साल 2023 में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

film ‘Hari Hara Veera Mallu’ : फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे Bobby Deol

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan

You missed