ECL Mining Sirdar Recruitment 2022:
ECL Mining Sirdar Recruitment 2022 : ECL ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती 2022, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ Easterncoal.gov.in पर 313 माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है

ECL Mining Sirdar Recruitment 2022 For ECL ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती 2022 313 Posts Apply Online From 20 Feb @easterncoal.gov.in :
ECL Mining Sirdar Recruitment 2022 : ECL ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती 2022, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ Easterncoal.gov.in पर 313 माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है. पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्यों में कोयला खनन में लगी कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने खनन सरदार के पद के लिए एक छोटी भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है. ECL माइनिंग सरदार पद की भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन लिंक 20 फरवरी 2022 से Easterncoal.gov.in पर उपलब्ध होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 10 मार्च 2022 को या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा. ईसीएल माइनिंग सरदार भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया, रिक्ति ब्रेक-अप, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, योग्यता और अन्य विवरण यहां देखें.
ECL ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती 2022 इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जैसे आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, पात्रता एंव मापदंड, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण मेरे इस पोस्ट के द्वारा मेरे वेबसाइटgkkhabar.com के माध्यम से नीचे दर्शाया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उक्त पदों पर आवेदन करने से पहले अधिसूचना को देखें और सभी पात्रता मानदंडों की जांच करें. उम्मीदवार रिक्ति विवरण, अनुभव, पात्रता, चयन मानदंड और अन्य विवरणों के लिए निचे दिए अधिसूचना लिंक का उल्लेख कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार 20 फ़रवरी के बाद ECL Mining Sirdar Recruitment 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट Easterncoal.gov.in पर जाकर भर्ती से संबंधित जानकारी की पूर्णतः अनुसरण कर जाँच कर लेवें. भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट में निचे दिए गए विभागीय विज्ञापन/वेबसाइट का भी अवलोकन कर सकते है. दोस्तों इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाएं.
ECL West Bengal Coalfields Naukri 2022 – महत्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 3 फरवरी 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 28 फ़रवरी 2022 |
ECL West Bengal and Jharkhand states 313 Vacancies 2022
ECL West Bengal Coalfields Naukri 2022 – नौकरी का सारांश :
अधिसूचना | ECL Mining Sirdar Recruitment 2022, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ Easterncoal.gov.in पर 313 माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है. |
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 20 फरवरी 2022 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 10 मार्च 2022 |
शहर | कोलकाता |
राज्य | पश्चिम बंगाल |
देश | भारत |
कुलपद | 313 |
शैक्षणिक योग्यता | 12वी, डिप्लोमा और अन्य योग्यता |
कार्य क्षेत्र | ECL |
इन्हें भी पढ़ें:
CGPSC Prelims Exam Admit Card 2022|CGPSC प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2022:For State Service Exam 2021 psc.cg.gov.in. Download link Here:
इन्हें भी पढ़ें:
NHPC JE Recruitment 2022:एनएचपीसी जेई भर्ती 2022: 133 रिक्तियों को अधिसूचित @nhpcindia.com अभी आवेदन करें

ECL Mining Sirdar Recruitment 2022
ECL West Bengal and Jharkhand states 313 Vacancies 2022
ECL West Bengal Coalfields Naukri 2022 – रिक्ति का विवरण :
ECL West Bengal Coalfields Naukri 2022 ईसीएल के तहत कुल 313 रिक्तियां उपलब्ध हैं. चयनित उम्मीदवारों को लगभग 31,852. रुपये वेतनमान के रूप में भुगतान किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे ईसीएल माइनिंग सरदार भर्ती पर अधिक विवरण देख सकते हैं.
क्रमांक | वर्ग का नाम | पद की संख्या |
1 | सामान्य | 127 |
2 | EWS | 30 |
3 | अ.पि.व. | 83 |
4 | अनु.जाति | 46 |
5 | अनु.ज.जाति | 23 |
ECL West Bengal and Jharkhand states 313 Vacancies 2022
नोट – 1. विज्ञापित पदों की संख्या को प्रबंधन के विवेकाधिकार पर बढ़ाया या घटाया जा सकता है. प्रबंधन अपने विवेक पर अधिसूचित रिक्तियों को रद्द करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है और ऐसा निर्णय अंतिम और सभी के लिए बाध्यकारी होगा. अधिसूचित रिक्तियों को रद्द करने की स्थिति में, उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
2. उपरोक्त रिक्तियां शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवार और रंगहीन(वर्णअंध) उम्मीदवार के लिए उपयुक्त नहीं हैं. इन उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इसके लिए आवेदन न करें.
शैक्षणिक योग्यता –
माइनिंग/खनन सरदार – 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण, डीजीएमएस से वैध खनन सरदारशिप योग्यता प्रमाणपत्र. वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र.
या
वैध वैधानिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री. वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र.
ECL West Bengal Coalfields Naukri 2022 – आवश्यक दस्तावेज :
ECLWest Bengal Coalfields Naukri 2022 दस्तावेजों की सूची – ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन/साक्षात्कार/कौशल परीक्षा/सीधी भर्ती एवं वाक-इन-इंटरव्यू के लिये निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आवश्यकता अनुरूप सबमिट/उपस्थित होवें
- आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र की छायाप्रति/अंको का विवरण सलंग्न करें.
- संबंधित विभाग द्वारा मांगी गई अनुभव प्रमाण-पत्र/अनुभव वर्ष का विवरण प्रस्तुत करें.
- आवश्यकता अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित मेडिकल प्रमाण पत्र संलग्न करें.
- विभाग द्वारा मांगी गई मूल/स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र और अन्य प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना होगा.
- विकलांगता की स्थिति में विकलांग प्रमाण-पत्र.
- पहचान पत्र हेतु – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस और अन्य पहचान पत्र उपयोग कर सकते है.
- भूतपूर्व सैनिक/Ex-Serviceman के मामले में सेवा से संबंधित दस्तावेज संलग्न करें.
- विभागीय व्यक्तियों के लिये बोनस अंकों से संबंधित दस्तावेज.
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.
इन्हें भी पढ़ें:
CGVYAPAM Result 21-2022| Mandi Nirikshak and SI Result| मंडी निरीक्षक और एसआई रिजल्ट 21- 2022:
इन्हें भी पढ़ें:
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन भर्ती 2022| DRDO Apprentice Recruitment 2022 Apply Online for 150 Vacancies @rcilab.in :
आवेदन शुल्क –
ECL Mining Sirdar Recruitment 2022 – अधिसूचित रिक्तियों को रद्द करने की स्थिति में, उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी के लिये कृपया अधिकारिक वेबसाइट Easterncoal.gov.in पर जाएँ.
वेतनमान –
ECL West Bengal Coalfields Naukri 2022 ईसीएल के तहत कुल 313 रिक्तियां उपलब्ध हैं. चयनित उम्मीदवारों को लगभग 31,852. रुपये वेतनमान के रूप में भुगतान किया जाएगा उम्मीदवार नीचे ईसीएल माइनिंग सरदार भर्ती पर अधिक विवरण देख सकते हैं. उपरोक्त सभी पदों में राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते के अनुसार वीडीए और अन्य स्वीकार्य भत्ते हैं.
आवेदन प्रक्रिया –
ECL Mining Sirdar Recruitment 2022 ECL ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती 2022 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों के माध्यम से 20 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
ECLWest Bengal Coalfields Naukri 2022– आवेदन सम्बन्धी निर्देश :
- आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरे जाने चाहिए.
- नोटिफिकेशन में दी गयी तारीख के भीतर आवेदन केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे.
- किसी भी तरह ऑफलाइन आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी.
- उम्मीदवारों को प्रत्येक जानकारी को ध्यान से दर्ज करना चाहिए.आवेदन में किसी भी गलती को सुधार के लिए दिए गए समय के भीतर ठीक किया जाना चाहिए.
- उम्मीदवारों को भी सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदन –
- ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट- Easterncoal.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर जाएं.
- अब, होमपेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- अपना विवरण प्रदान करें.
- भविष्य के सन्दर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
ECL कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती 2022 नोटिफिकेशन लिंक | क्लिक करें |
इन्हें भी पढ़ें:
AFCAT Admit Card 2022 | AFCAT एडमिट कार्ड 2022 @afcat.cdac.in: Download IAF डाउनलोड लिंक
इन्हें भी पढ़ें:
UPPSC Lecturer Ashram Paddhati Result 2021 UPPSC व्याख्याता आश्रम पद्धति परिणाम 2021 Out @uppsc.up.nic.in, Download PDF for Mains Exam Here
ECL West Bengal and Jharkhand states 313 Vacancies 2022
आप अपने सुझाव contact form के द्वारा भेज सकते है। हमारा प्रयास हमेशा रहता है हिंदी रोजगार Weekly Current Affairs GK Quiz: Gk,Current Affairs इत्यादि को और भी बेहतर बनाने का।
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट http://gkkhabar.com को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स,रिजल्ट,gk latest Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
टीप:- मेरा आप सब से आग्रह है कि मेरे पोस्ट सम्बन्धी आपका कोई विचार, या सुझाव हो तो कृपया कमेन्ट करके जरूर बताएं , ताकि मै आपके विचार या सुझाव को पोस्ट में अपडेट करता रहूँ. आप सभी सांथियो देखने व पढ़ने के लिए आभार धन्यवाद नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Weekly Current Affairs GK Quiz: Gk,Current Affairs इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट के लिए हमारे Whatsup, Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे.