
Divyanka Tripathi : टीवी की क्यूट एंड एडोरेबल बच्ची रूही अब काफी बड़ी हो गई हैं. ये है मोहब्बतें शो में दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी के रोल में दिखने वाली नन्ही रूही अब 15 साल की हो गई हैं. लिटिल ‘रूही’ टीनेजर होकर सुपर ग्लैमरस बन चुकी हैं. उनका लुक काफी बदल गया है.
Ruhanika, she has become a super glamorous look as a teenager.: दिव्यांका त्रिपाठी की ऑन-स्क्रीन बेटी रूही का रियल नाम रुहानिका है. गुजरते वक्त के साथ रुहानिका की पर्सनैलिटी और लुक्स में काफी बदलाव आए हैं. बचपन में क्यूट दिखने वाली रुहानिका बड़े होकर बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी स्टनिंग तस्वीरें छाई रहती हैं.

रुहानिका अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं. सूट से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक, रुहानिका हर आउटफिट में अपने किलर लुक्स से फैंस को दीवाना कर देती हैं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट कमाल का है.
इंस्टाग्राम पर रुहानिका के 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रुहानिका के गुड लुक्स और मिलियन डॉलर की स्माइल हर किसी का दिल जीत लेती है. इंस्टाग्राम पर उनके रील्स वीडियो छाए रहते हैं.

रुहानिका टीवी की सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. ये है मोहब्बतें शो से उन्होंने बचपन में ही घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली. 15 साल की उम्र में ही रुहानिका स्टार बन चुकी हैं.
यह भी पढ़े :-
- Divyanka Tripathi : दिव्यांका त्रिपाठी की ऑन-स्क्रीन बेटी रूही का रियल नाम रुहानिका है,टीनेजर होकर सुपर ग्लैमरस लुक बन चुकी हैं,
- Kapil Sharma : कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कैसे डायलॉग याद रखते है जानिये यहाँ कपिल शर्मा के लिए फैंस प्यार,
- New Year 2023 Prediction: नये साल 2023 में छिड़ेंगे भारत में युद्ध, भारत में फिर आएगा लॉकडाउन? पंडित ने भविष्यवाणियां की क्या ऐसा होगा
रुहानिका इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. यूट्यूब पर उनका Ruhaanika Dhawan नाम से चैनल है. इस चैनल पर वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी मजेदार डिटेल्स फैंस संग शेयर करती हैं. यूट्यूब से भी रुहानिका काफी अच्छी कमाई करती हैं.
रुहानिका ने अब महज 15 साल की छोटी उम्र में अपना करोड़ों का घर खरीद लिया है. जी हां, इतनी कम उम्र में उन्होंने अपनी कमाई के पैसों से आलीशान घर खरीदा है. रुहानिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर करके फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की है.

रुहानिका की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी. उनका पहला शो मिसेज कौशिक की पांच बहुएं था. इसके बाद वो ये है मोहब्बतें शो में नजर आईं. इस शो से उन्हें खास पहचान मिली. दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी बनकर रुहानिका ने फैंस के दिलों को जीत लिया.
शो में रुहानिका की मासूमियत, क्यूट लुक्स और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले. टीवी शोज के अलावा नन्ही रुहानिका जय हो फिल्म में कैमियो भी कर चुकी हैं.
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।