Scheme For Daughters : बेटियों के पैदा होते ही माता पिता को चिंता होने लग जाती हैं। कभी पढ़ाई लिखाई तो कभी शादी की। बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता को देखते हुए सरकार भी बेटियों के सुरक्षित भविष्य और हितों को लेकर अच्छे कदम उठा रही है।

Scheme For Daughters : बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता होगी दूर सुकन्‍या समृद्धि और LIC कन्‍यादान योजना का उठाये लाभ जानिए कैसे

Worry about the better future of daughters will go away, take advantage of Sukanya Samridhi and LIC Kanyadan Yojana, know how

Scheme For Daughters : बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता होगी दूर सुकन्‍या समृद्धि और LIC कन्‍यादान योजना का उठाये लाभ जानिए कैसे

Scheme For Daughters: बेटियों के पैदा होते ही माता पिता को चिंता होने लग जाती हैं। कभी पढ़ाई लिखाई तो कभी शादी की। बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता को देखते हुए सरकार भी बेटियों के सुरक्षित भविष्य और हितों को लेकर अच्छे कदम उठा रही है। इसलिए आये दिन कोई न कोई योजनाएं आती रहती हैं।

Scheme For Daughters : बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता होगी दूर सुकन्‍या समृद्धि और LIC कन्‍यादान योजना का उठाये लाभ जानिए कैसे

इनमे से एक है सुकन्या समृद्धि योजना, जो बेटियों की बेहतर भविष्य और शिक्षा को लेकर शुरू की गई एक अहम योजना है। वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी कन्यादान स्कीम शुरू की है। माता-पिता अक्सर कन्फ्यूज़ रहते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी स्कीम बेहतर है। आपको बता दें कि इन दोनों से मिलने वाले रिटर्न और फायदों में काफी अंतर है।

Scheme For Daughters : बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता होगी दूर सुकन्‍या समृद्धि और LIC कन्‍यादान योजना का उठाये लाभ जानिए कैसे

अगर आप एलआईसी कन्यादान के नाम से कोई स्कीम खोजेंगे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा। दरअसल, ये एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी का कस्टमाइजड रूप है और बेटियों के परिजनों को अधिक-से-अधिक लुभाने के लिए इसे इस नाम से प्रचारित किया जाता है।

Scheme For Daughters : बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता होगी दूर सुकन्‍या समृद्धि और LIC कन्‍यादान योजना का उठाये लाभ जानिए कैसे

सुकन्या समृद्धि योजना की करें तो इसे 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लाई गई थी। इस योजना का भी मुख्य मकसद यही है कि बेटी की सुखी भविष्य के लिए माता-पिता को फंड जुटाने में सहायता की जाए। इन दोनों का लक्ष्य भले एक हो लेकिन इनके काम करने के तरीके में अंतर है जिसके बारे में आप आगे पढे़ंगे।

LIC कन्‍यादान योजना

इसमें योजना में निवेश के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 साल और पिता की आयु न्यूनतम 18 व अधिकतम 50 साल होनी चाहिए। इसे भारतीय नागरिक व एनआरआई दोनों खरीद सकते हैं. इसमें कम से कम 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है.

यह भी पढ़े :-

अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है. साल में कितना भी भुगतान किया जा सकता है. अकाउंट का मैच्योरिटी टेन्योर 13-25 साल का होता है. पॉलिसी खरीदने के 3 साल बाद इस पर लोन लिया जा सकता है.

अगर पिता की मृत्यु होती है तो प्रीमियम लेना बंद कर दिया जाता है. प्राकृतिक मौत की दशा में 5 लाख रुपये और दुर्घटना से मौत होने पर 10 लाख रुपये का आर्थिक भुगतान तुरंत किया जाता है. इसके अलावा परिवार या नॉमिनी को हर साल 50,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा जब तक पॉलिसी मैच्योर नहीं हो जाती. टर्म पूरा होने पर पूरा मैच्योरिटी अमाउंट भुगतान किया जाएगा.

सुकन्या समृद्धि योजना

इसमें निवेश के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। यह केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। इसमें सम एश्योर्ड खाताधारक द्वारा किए गए भुगतान पर निर्भर है। हर साल केवल 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

Scheme For Daughters : बेटियों के बेहतर भविष्य की चिंता होगी दूर सुकन्‍या समृद्धि और LIC कन्‍यादान योजना का उठाये लाभ जानिए कैसे

ये अकाउंट बच्ची के 21 साल का होने या फिर शादी तक मैच्योर होता है। इसमें लोन की फैसिलिटी नहीं होती है। यहां खाताधारक बच्ची खुद होती है इसलिए उसके निधन की दशा में परिजन को भुगतान के अनुरूप जमा सम एश्योर्ड ब्याज के साथ दे दिया जाता है <यहां कोई मुआवजा नहीं मिलता है।

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan

You missed