DA Arrears latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है अगर आप भी 18 महीने के लटके हुए डीए एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो नवंबर महीने में ही आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कैबिनेट सेक्रेटरी मीटिंग में अटके हुए डीए एरियर को लेकर ऐलान हो सकता है.

DA Arrears latest news:कर्मचारियों की DA डेट हुई कंफर्म, 18 महीने के DA Arrear 3 किस्तों में मिलेंगे 11,880 रुपये!
कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि मीटिंग में बकाए का पेमेंट करने की सिफारिश करेंगे.
अभी तक नहीं बनी है सहमति DA Arrears latest news
आपको बता दें सरकार की तरफ से अभी तक इस पेमेंट को लेकर सहमति नहीं बनी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पैसे को देने के लिए सहमति बन सकती है. कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच की तीन किस्त का पैसा दिया जाना है.

तीन किस्तों में मिलेगा पैसा
केंद्रीय कर्मचारियों के मिनिमम सैलरी 18000 रुपये है. अगर इसके बकाए के बारे में बताएं तो (4320+3240+4320 रुपये) 11,880 रुपये मिलेंगे. माना जा रहा है कि पहली किस्त जनवरी से जुलाई 2020 के लिए 4320 रुपये होंगे. जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच में 3,240 रुपये और जनवरी से जुलाई 2021 के बीच में एरियर 4,320 रुपये होगा.
हाल ही में बढ़ा है डीए : DA Arrears latest news:कर्मचारियों की DA डेट हुई कंफर्म, 18 महीने के DA Arrear 3 किस्तों में मिलेंगे 11,880 रुपये!
इन्हें भी पढ़े :-
- Kriti Sanon showed killer look in saree:कृति सेनन ने रंगीन साड़ी में दिखाया किलर लुकअदाएं,लुटा फैन्स का दिल,‘भेड़िया’फिल्म में नजरआने वाली है
- Bollywood’s veteran actor Jitendra:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी एकता कपूर बिन ब्याही बनी माँ इन मर्दो संग बनाये थे रिश्ते जानिए इनका पूरा सच
- DA Arrears latest news:कर्मचारियों की DA डेट हुई कंफर्म,18 महीने के DA Arrear 3 किस्तों में मिलेंगे 11,880 रुपये!
हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद से कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है. इसके अलावा जनवरी 2023 में कर्मचारियों के डीए में फिर से इजाफा कर दिया जाएगा.
डेढ़ साल हो रही है मांग
DA Arrears latest news: डीए एरियर (Dearness allowance) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने कोर्ट में भी अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि ये कर्मचारियों का हक है, इसे फ्रीज किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता. कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इसको लेकर मांग कर रहे हैं.