Corona XBB 1.5 Variant : भारत सरकार फ़िलहाल कोरोना BF7 वायरस को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। चीन में वायरस के कहर मचा रखा है। रोजाना मामलों में उछाल नजर आ रहा है।

Corona XBB 1.5 Variant : भारत में दी दस्तक, इन राज्य में मिला पहला केस, पढ़िये पूरी खबर
भारत सरकार फ़िलहाल कोरोना BF7 वायरस को लेकर अलर्ट मोड़ पर है। चीन में वायरस के कहर मचा रखा है। रोजाना मामलों में उछाल नजर आ रहा है। वहीं बीच इंसाकॉग के आंकड़ों से पता चला है कि भारत ने इस दिसंबर में गुजरात में Omicron XBB.1.5 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है।
Corona XBB 1.5 Variant : भारत में दी दस्तक, इन राज्य में मिला पहला केस, पढ़िये पूरी खबर
XBB.1.5 एक सब-वैरिएंट है जिसे अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने न्यूयॉर्क में कोविड मामलों और अस्पताल में भर्ती होने के लिए ज़िम्मेदार होने के लिए फ़्लैग किया है। XBB स्वयं Omicron के दो भिन्न BA.2 उप-संस्करणों का संयोजक है।
यह भी पढ़े :-
- Corona XBB 1.5 Variant : भारत में दी दस्तक, इन राज्य में मिला पहला केस, पढ़िये पूरी खबर
- Government Scheme : सरकार ने बेटियों को दिया नई सोगात ,नये साल पर इस योजना से बेटियों को मिलेगा लाभ ,जाने कैसे
- Anxiety : से छुटकारा दिला सकते है ये घरेलू उपाय, जानें एंग्जायटी के कारण, लक्षण और उपचार
पहले XBB.1.5 मामला पता चलते ही महाराष्ट्र राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण अब गुजरात से निकटता के कारण उप-वैरिएंट को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। महाराष्ट्र के सर्विलांस ऑफिसर डॉ. प्रदीप आवटे ने टीओआई को बताया, “हम वायरस के जेनेटिक फुटप्रिंट्स पर नजर रख रहे हैं।
Corona XBB 1.5 Variant : भारत में दी दस्तक, इन राज्य में मिला पहला केस, पढ़िये पूरी खबर
राज्य 100 प्रतिशत जीनोमिक सीक्वेंसिंग कर रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय आगमन भी थर्मल स्क्रीनिंग और 2% रैंडम सैंपलिंग के दौर से गुजर रहा है। इसके बाद पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।