bollywood industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े और नामी कपूर खानदान में रविवार को एक नन्ही राजकुमारी आ गई है, जिससे उनके घर में जश्न का माहौल है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी के कुछ ही महीनों बाद अपने जीवन का एक नया सफर शुरू किया है।

bollywood industry दोनों पिछले 6 तारीख को एक बेटी के माता-पिता बने, जिसे इस जोड़े ने अपने जीवन का सबसे प्यार भरा पल बताया है। इस खबर से फैंस दंग हैं और अब उन्हें आलिया-रणबीर की बेबी गर्ल की हर छोटी-छोटी अपडेट का बेसब्री से इंतजार है।
bollywood industry:आखिर क्यों रो पड़े रणबीर, अपनी नन्ही परी को गोद में लेते ही और पूरे कपूर परिवार की आँखें हुई नम

ऐसे में अब बच्ची के जन्म पर उनके पिता यानी रणबीर कपूर का रिएक्शन सामने आया है जो किसी की भी आंखों में आंसू ला सकता है।
आलिया भट्ट के मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। हर कोई आलिया और रणबीर को उनके जीवन के इस सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। बधाई अभी खत्म नहीं हुई थी कि आलिया की बच्ची को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है

जो उनके पिता यानी रणबीर कपूर से जुड़ा हुई है। दरअसल, इस बात का खुलासा हो गया है कि रणबीर कपूर ने पहली बार अपनी लिटिल प्रिंसेस को अपने हाथों में लेकर कैसे रिएक्ट किया। इस बारे में जानने के लिए हर कोई काफी उत्सुक होगा तो आपको बता दें कि रणबीर अपनी नन्ही परी को हाथों में पकड़कर काफी इमोशनल हो गए थे।
bollywood industry दरअसल, जो खबर सामने आई है उसमें रणबीर के रिएक्शन का खुलासा कपूर खानदान के करीबी ने किया है। उनके मुताबिक हमेशा कूल डूड की तरह व्यवहार करने वाले रणबीर कपूर अपनी बेटी को पहली बार अस्पताल ले जाने पर खुशी से रो पड़े।
इन्हें भी पढ़े :-
- bollywood industry:आखिर क्यों रो पड़े रणबीर, अपनी नन्ही परी को गोद में लेते ही और पूरे कपूर परिवार की आँखें हुई नम
- Beauty Tips For Face:चमचमाता चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ट्राई करे ये टिप्स जानिये कैसे
- Varun Dhawan:’वेस्टिबुलर हायपोफंक्शन’ से जूझ रहे वरुण धवन ने सपोर्ट के लिए फैंस को कहा शुक्रिया
bollywood industry: अभिनेता अपनी आंखों से बहते आंसुओं को रोक नहीं पाए। रणबीर के इमोशनल लेकिन बेहद प्यारे पल को देखकर वहां मौजूद कपूर परिवार का हर सदस्य रोने लगा। इतना ही नहीं रणबीर को रोता देख आलिया भट्ट की आंखों से आंसू बहने लगे।
bollywood industry किसी भी माता-पिता के लिए अपने बच्चे को पहली बार गोद में लेना बेहद खास होता है और रणबीर-आलिया के लिए भी यह उतना ही खास था।

bollywood industry: आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लोगों के माता-पिता बनने की खुशी जाहिर की। आलिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर। हमारा बच्चा आ गया है। वह बिल्कुल जादू की गुड़िया की तरह दिखती है। माता-पिता बनने की खुशी महसूस कर रहे हैं। बता दें, आलिया और रणबीर की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी।