Bollywood Actress Yami Gautam : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने बताया है कि पढ़ाई के दिनों में ट्यूशन जाते समय एक बार एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी. यामी ने उस लड़के की हरकत का करारा जवाब भी दिया था. मगर लड़कों की इन हरकतों की वजह से ही उन्हें एक खास दिन से बड़ी दिक्कत होने लगी, जिसे ‘प्यार का दिन’ कहा जाता है.

‘बाला’ और ‘अ थर्सडे’
Boys were misbehaving with Bollywood actress Yami Gautam,: जैसी फिल्मों में यामी गौतम की दमदार परफॉरमेंस ने ऑडियंस का खूब दिल जीता. आयुष्मान खुराना के साथ ‘विक्की डोनर’ से फिल्म डेब्यू करने वालीं यामी ने, कई फिल्मों में अपने काम से लोगों को इम्प्रेस किया है. हाल ही में यामी का ये बयान चर्चा में था कि एक समय वो इंडस्ट्री छोड़ देने के बारे में सोचने लगी थीं. लेकिन तभी उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के को-स्टार आयुष्मान के साथ ‘बाला’ मिल गई और उन्होंने इरादा बदल लिया.
Bollywood Actress Yami Gautam : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से बदतमीजी कर रहे थे लड़के, हरकत का करारा जवाब दिया बदतमीजी करने वाले की सामत आई ,
नई बातचीत में यामी ने ये भी बताया है कि ‘प्यार का दिन’ कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे से उन्हें दिक्कत होती है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. यामी ने अपने साथ हुई एक घटना बताई, जब एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने लड़के की हरकत का पलटकर जवाब भी दिया था, मगर वो बात कहीं अंदर तक रह गई और वो अब भी ‘वैलेंटाइन डे’ से बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं.
ट्यूशन से लौटते हुए तंग करते थे लड़के
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में यामी ने बताया कि लड़कों की हरकतों से वो कितना डिस्टर्ब हो जाया करती थीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि वैलेंटाइन्स डे के दौरान, मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ये दिन बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो जाया करती थी. क्योंकि ट्यूशन के समय, सर्दियों में, डैड कई बार शहर से बाहर होते थे और हमारा आने-जाने का साधन रिक्शा हुआ करता था. लेकिन लड़के बाइक्स पर हुआ करते थे. और आपके रिक्शा को फॉलो करने लगते थे. ये बहुत अनकम्फर्टेबल हो गया था. मुझे याद है मैं कैसे इन्हें घूरकर देखा करती थी. मैं इन्हें एकदम इग्नोर किया करती थी, मैं एक दीवार की तरह हो गई थी.’
यह भी पढ़े :-
- Bollywood Actress Yami Gautam : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से बदतमीजी कर रहे थे लड़के, हरकत का करारा जवाब दिया बदतमीजी करने वाले की सामत आई ,
- Manisha Koirala ‘Shehzada’ :मनीषा कोइराला ने की ‘शहजादा’ को-स्टार कार्तिकआर्यन की दिल खोलकर तारीफ की.
- Divyanka Tripathi : दिव्यांका त्रिपाठी की ऑन-स्क्रीन बेटी रूही का रियल नाम रुहानिका है,टीनेजर होकर सुपर ग्लैमरस लुक बन चुकी हैं,
Bollywood Actress Yami Gautam : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से बदतमीजी कर रहे थे लड़के, हरकत का करारा जवाब दिया बदतमीजी करने वाले की सामत आई ,
जब लड़के ने की यामी से बदतमीजी

यामी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘एक बार मुझे याद है, दो लड़के बाइक पर थे और शायद वो इस बात से चिढ़ गए कि ये कोई रिएक्शन नहीं दे रही. वो कुछ भी बोले चले जा रहे थे, और मेरे रिक्शा के बराबर में बाइक चलाने लगे.’ यामी ने बताया कि लड़के ने उनका हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे बहुत जोर से थप्पड़ मारा. मुझे नहीं पता कि मुझमें ये हिम्मत कहां से आई. क्योंकि मैं रिक्शा पर थी और वो बाइक पर था. और कुछ गड़बड़ भी हो सकती थी. लेकिन वो इससे डर कर भाग गया. वो इससे बहुत डर गया. उसके हाथ पर एक तगड़ा तमाचा मारने से!’
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।