Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन का 100वां एपिसोड काफी मजेदार रहा। शो काफी इमोशन से भरा था। एपिसोड की शुरुआत में बिग बॉस ने सभी को लिविंग एरिया में बुलाया और बताया कि यह हफ्ता काफी खास होने वाला है क्योंकि इस घर के कई वीवीआईपी आने वाले हैं। इस दौरान बिग बॉस सभी को बताते हैं कि वह बीच-बीच में सभी को फ्रीज और रिलीज कहेंगे।

Bigg Boss 16: बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स हुए काफी इमोशनल अपने घरवालों को देख,
इसके बाद बिग बॉस सभी को फ्रीज होने के लिए कहते हैं तभी घर में फराह खान की एंट्री होती है। घर में आते ही फराह सबसे पहले साजिद से गले मिलती हैं और इमोशनल हो जाती हैं। वह उन्हें बताती हैं कि वह अच्छा खेल रहे हैं। इसके बाद फराह सभी से बारी-बारी मिलती है। शो में आगे फराह सभी से हंसी मजाक करती दिखती हैं। वह बताती हैं कि यह अब तक का सबसे अच्छा सीजन है।
यह भी पढ़े :-
- Yami Gautam Madhubala : यामी गौतम ने मधुबाला का किरदार निभाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की,
- Bigg Boss 16: बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स हुए काफी इमोशनल अपने घरवालों को देख,
- South’s superstars: विजय, अजीत कुमार और चिरंजीवी साउथ के सुपरस्टार आने वाले मुख्य त्यौहारों पर एक-दूसरे को अपनी फिल्मों के जारिए टक्कर देने ,
Bigg Boss 16: बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स हुए काफी इमोशनल अपने घरवालों को देख,
बिग बॉस सीजन 16
इसके बाद बिग बॉस सभी को एक बार फिर फ्रीज होने के लिए कहते हैं। इस बार घर के अंदर शिव की मां आती हैं। वह भी सभी से हंसी खुशी से मिलती हैं। इस बाद घर में प्रियंका के भाई प्रवेश करते हैं। शो में बिग बॉस बताते हैं कि घर में फराह, शिव की मां और प्रियंका का भाई आए हैं, इस लिए आज साजिद, शिव और प्रियंका किसी भी एक्टिविटी में शामिल नहीं हो सकते हैं। शो में आगे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है। बिग बॉस बताते हैं कि इस बार नॉमिनेशन में फराह, शिव की मां और प्रियंका का भाई भाग लेंगे।
Bigg Boss 16: बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स हुए काफी इमोशनल अपने घरवालों को देख,
बिग बॉस सीजन 16
बिग बॉस सबसे पहले फराह को बुलाते हैं और बताते हैं कि इस नॉमिनेशन के साथ घरवालों के पास गंवाई हुई राशि वापस पाने का मौका है। बिग बॉस घर वालों को तीन कैटिगरी में बांटते हैं। सुपर एक्टिव, एक्टिव और लॉस्ट। फराह लास्ट कैटिगरी को नॉमिनेट करती हैं। इसके बाद सभी सदस्य बारी-बारी से इस प्रक्रिया में भाग लेते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉस्ट कैटिगरी के निमृत, श्रीजिता, स्टैन और सुंबुल नॉमिनेट हो जाते हैं।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।