Army Bus Accident:सेना के सभी 16 जवानों के पार्थिव शरीर को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल जवानों की स्थिति अज्ञात बनी हुई है.

Army Bus Accident: सिक्किम में चीन की सीमा के पास दुर्घटना खाई में गिरी बस, सेना के 16 जवान शहीद
Indian Army vehicle accident in North Sikkim: सेना के सभी 16 जवानों के पार्थिव शरीर को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल जवानों की स्थिति अज्ञात बनी हुई है.
सिक्किम में बस के खाई में गिरने से सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा लाचेन से करीब 15 किलोमीटर दूर जेमा में सुबह करीब 8 बजे हुआ. दरअसल, शुक्रवार की सुबह भारत-चीन सीमा के पास उत्तरी सिक्किम में सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए. वहीं, 4 जवान घायल हो गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है. दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किमी की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किमी दूर ज़ेमा में सुबह लगभग 8 बजे हुई.
गाड़ी में सवार थे 20 जवान
Army Bus Accident: सिक्किम में चीन की सीमा के पास दुर्घटना खाई में गिरी बस, सेना के 16 जवान शहीद
चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरुण थाटल ने बताया कि सेना की गाड़ी 20 जवानों के साथ सीमा पर मौजूद चौकियों की ओर जा रही थी. जेमा पहुंचते ही गाड़ी एक मोड़ पर सड़क से उतर गई और सैकड़ों फीट नीचे गिर खाई में गिर गई.
पीएम मोदी ने जताया दुख
Army Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण बहादुर सेना के जवानों के शहीद होने से “दुख” है. उन्होंने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
इस हासदे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.’
इन्हें भी पढ़े :-
- Army Bus Accident: सिक्किम में चीन की सीमा के पास दुर्घटना खाई में गिरी बस, सेना के 16 जवान शहीद
- Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana:सरकार से फ्री राशन मिलने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार करेगी ऐलान!
- Abhishek Bachchan:अभिषेक बच्चन के घर गूँजी नन्हे बच्चे की किलकारियाँ, बेटी आराध्या बच्चन को भी आख़िर मिल ही गया छोटा भाई,
- Shahrukh Deepika : शाहरूक का दूसरा सिंगल रिलीज दीपिका का हॉट शो गर्मी बढ़ा रहा है
शहीदों में 3 जेसीओ भी शामिल
खाई में गिरने के बाद सेना की बस चकनाचूर हो गई. ये बस तीन बसों के उस काफिले का हिस्सा थी जो चट्टेन से थांगू के लिए निकली थीं. जेमा में एक तीव्र मोड़ पर ढलान जैसी सड़क से मुड़ते वक्त बस खाई में समा गई. इस हादसे में शहीद होने वालों में 3 जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और 13 जवान शामिल हैं.
Army Bus Accident: सिक्किम में चीन की सीमा के पास दुर्घटना खाई में गिरी बस, सेना के 16 जवान शहीद
सेना के सभी 16 जवानों के पार्थिव शरीर को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल जवानों की स्थिति अज्ञात बनी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया है, जिसके बाद इसे सेना को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की रेजिमेंट का पता लगाया जाना बाकी है.
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।