Anupama : रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

Anupama : छोटी अनु के मन में भरेगी अनुपमा के लिए नफरत, लापरवाही के लिए झेलेगी अनुज का गुस्सा,
Anupama

Anupama : छोटी अनु के मन में भरेगी अनुपमा के लिए नफरत, लापरवाही के लिए झेलेगी अनुज का गुस्सा,

हालांकि इन दिनों ‘अनुपमा’ ट्विटर पर लोगों की नाराजगी भी झेल रहा है, क्योंकि शो में आज भी अनुपमा को शाह परिवार की जिम्मेदारियों में फंसा दिखाया जा रहा है। बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज रोमांटिक पल बिताते हैं। वहीं बा और बरखा में झगड़ा होता है और बरखा अनुपमा को चेतावनी भी देती है कि एक दिन ये सब उसे भारी पड़ेगा। लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं।


Anupama : छोटी अनु के मन में भरेगी अनुपमा के लिए नफरत, लापरवाही के लिए झेलेगी अनुज का गुस्सा,

बा के चक्कर में छोटी अनु के फंक्शन में नहीं पहुंच पाएगी अनुपमा

यह भी पढ़े :-

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए घर में ही रुक जाती है। काम के बीच ही उसे घुटने में चोट लग जाती है। वहीं जैसे ही वह इन सबके बाद भी निकलने की कोशिश करती है, परी की तबीयत खराब हो जाती है।

Anupama : छोटी अनु के मन में भरेगी अनुपमा के लिए नफरत, लापरवाही के लिए झेलेगी अनुज का गुस्सा,

बा उसे ताना मारती हैं कि उसके लिए पोती ज्यादा जरूरी है या नाच गाना? ऐसे में अनुपमा उसे संभालने में लग जाती है और लेट हो जाती है।

लिक :

https://gkkhabar.com/

Anupama : छोटी अनु के मन में भरेगी अनुपमा के लिए नफरत, लापरवाही के लिए झेलेगी अनुज का गुस्सा,

Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।

Social Media Groups:

Whatsapp

Telegram

By Aaryan

You missed