Android Mobile Phone:को आसानी से चोरी होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है. इसके लिए आप गूगल के ही एक फीचर फाइंड माय फोन की मदद ले सकते हैं. लेकिन, यहां पर आपको एक थर्ड पार्टी ऐप के बारे में बता रहे हैं. इससे फोन को स्विच ऑफ के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है.

Android Mobile Phone:
स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. बिना स्मार्टफोन के हमारे कई काम रुक जाते हैं. दिक्कत तब आती है जब स्मार्टफोन खो जाता है. लेकिन, आप चोरी हुए फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. फोन स्निच ऑफ होने के बाद इसे ट्रैक करने में काफी दिक्कत आती है.
लेकिन, आप फोन के स्विच ऑफ के बाद भी इसको ट्रैक किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक एंड्रॉयड ऐप की मदद लेनी होगी. इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं. लेकिन, आगे बढ़ने से पहले बता दें कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं.
पुलिस को भी आप फोन ट्रैक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. कई केस में पुलिस फोन को ट्रैक कर इसे सही ओन को सौंप देती है. हालांकि, आप पहले से कुछ सेफ्टी टिप्स अपना कर आसानी से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए कई ऐप्स आसानी से मिल जाएंगे.
इन्हें भी पढ़ें:-
- Bollywood Sunil Shende Death:दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का निधन, दुनिया को अलविदा कह गए .
- Android Mobile Phone:आसानी से चोरी हुआ व गुम फोन स्विच ऑफ के बाद भी मिलेगी,मोबाइल की लाइव लोकेशन,ट्रैक किया जा सकता है.जाने कैसे ?
- Shehnaz gill soon with Salman khan:शहनाज़ गिल जल्द ही सलमान ख़ान के साथ एक फ़िल्म में नज़र आने वाली है देखे तस्वीरें
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ऐप Android Mobile Phone:
हम यहां पर Track it EVEN if it is off की बात कर रहे हैं. इसको एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंइसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है. इसको Hammer Security ने डेवलप किया है. इसका सेटअप प्रोसेस काफी आसान है.
ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करके कुछ परमिशन दे दें. इसमें एक फीचर डमी स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड का भी है. इससे फोन को स्विच ऑफ करने के बाद भी ऑफ नहीं होगा जबकि चोर को लगेगा फोन ऑफ हो गया है.

Android Mobile Phone:लोकेशन का कैसे चलेगा पता
ये आपके डिवाइस की सारी एक्टिविटी जैसे लोकेशन, जिसके हाथ में फोन है उसकी सेल्फी और दूसरी डिटेल्स आपके दिए गए इमरजेंसी नंबर पर नंबर पर सेंड करता रहेगा. ये ऐप फोन की लाइव लोकेशन भी सेंड करता रहता है.
इससे इसे ट्रैक करना काफी आसान हो जाता है. अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो ये आपके लिए काफी काम का ऐप है. इसको गूगल प्ले स्टोर काफी बढ़िया रेटिंग भी दी गई हैं. फोन चोरी होने की स्थिति में ये आपके काफी काम आएगा. ऐसे में आप इसे ट्राई कर सकते हैं.