Amul millk : अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इन्होने अमूल में सीनियर मैनेजर सेल्स के पद से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह पिछले 30 सालों से अमूल से जुड़े हुए थे।

Amul millk: अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर RS Sodhi ने दिया इस्तीफा, अब किसके हाथ में है अमूल की कमान
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। जिसे इसके ब्रांड नेम ‘Amul’ के नाम से जाना जाता है। GCMMF के COO जयन मेहता को अब यह पद सौंपा गया है। लेकिन मेहता को केवल अस्थायी प्रभार दिया गया है।
Amul millk: अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर RS Sodhi ने दिया इस्तीफा, अब किसके हाथ में है अमूल की कमान
आपको बता दे की गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) की सोमवार को चेयरमैन शामलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन वालमभाई हम्बल के नेतृत्व में हुई मीटिंग में आर एस सोढ़ी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। GCMMF अमूल ब्रांड को ऑपरेट करने वाली मूल फर्म है।
आरएस सोढ़ी के विजन ने अमूल को दी नई ऊंचाई
साल 2010 में अमूल की कमान आरएस सोढ़ी के हाथ में गई जो पिछले 30 सालों से अमूल के साथ जुड़े थे। उन्होंने सप्लाई चेन में कुछ बदलाव किए और कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जिससे अमूल फिर ट्रैक पर आ गया। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद से MBA किया था।
यह भी पढ़े :-
- Amul millk: अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर RS Sodhi ने दिया इस्तीफा, अब किसके हाथ में है अमूल की कमान
- leftover Tea leaves:चाय बंनने के बाद बची हुई चाय पत्ती फेंकने से अच्छा,उसे अच्छे कामों में उपयोग करने बेहतर है, जानें क्या है उपयोग ?
- Telugu actor Sai Ketan Rao : तेलुगु अभिनेता साई केतन राव को मिला दूसरा हिंदी प्रोजेक्ट
2017 में सोढ़ी को अमूल के MD के रूप में 5 साल का विस्तार दिया गया था। सोढ़ी ने अमूल में सीनियर मैनेजर सेल्स के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2000 से 2004 तक उन्होंने अमूल के जनरल मैनेजर मार्केटिंग का कार्यभार संभाला था। सोढ़ी का पूरा नाम डॉक्टर रूपिंदर सिंह सोढ़ी है।
जुलाई 2022 में इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे
कोऑपरेशन मिनिस्टर अमित शाह ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाने के लिए अमूल को पांच अन्य कोऑपरेटिव सोसाइटीज के साथ मिला दिया जाएगा। जुलाई 2022 में सोढ़ी को देश के डेयरी सेक्टर के शीर्ष निकाय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
Amul millk: अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर RS Sodhi ने दिया इस्तीफा, अब किसके हाथ में है अमूल की कमान
आरएस सोढ़ी के इस्तीफा देने के बाद अब उनकी जगह अस्थायी तौर पर अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी को संभालने जा रहे जयन मेहता को इससे पहले भी प्रभारी बनाया गया था। साल 2018 में जब तत्कालीन MD के. रथनाम का इस्तीफा हुआ था, तब भी मेहता को प्रभारी MD नियुक्त किया गया था।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।