Ajay Devgan’s ‘Bhola’ : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटिड फिल्म भोला का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर पर सबकी निगाहें है। वहीं, मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी अजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
Ajay Devgan’s ‘Bhola’

Ajay Devgan’s ‘Bhola’ : अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
अजय ने किया भोला के ट्रेलर डेट का ऐलान Ajay Devgan’s ‘Bhola’ :
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने जानकरी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस वीडियो में अजय का फिल्म से लुक दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- भोला की दीवानगी शूरू! चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा। पोस्ट सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
यह भी पढ़े :-
- बालासोर जैसा ट्रेन दुर्घटना की रोक-थाम करने, विदेश चीन और जापान मे कौन सी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं आइये जानते है तकनीकी मापदंड ?
- दवाई का खर्च घटाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, अब गांव-गांव मिलेगी सस्ती दवाइयां
- दुनिया के मंच पर भारत से दोस्ती बनेगी बड़ी मिसाल, पीएम मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका ने जमकर प्रशंसा की खूब सराहना
Ajay Devgan’s ‘Bhola’ : अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
साउथ की इस फिल्म की रीमेक है भोला
बता दें कि, भोला में अजय निर्देशन की भी जिम्मेदारी निभा रहे है। साथ ही वह फिल्म में सह-निर्माता भी है। यह फिल्म तमिल कैथी की हिंदी रीमेक है। जिसमें अजय के साथ एक तब्बु भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है,यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।