Air India: मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में रविवार को तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी हुई।

Air India: नेशनल डेस्क: मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में रविवार को तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी हुई। बताया जा रहा है कि सुबह 6.13 बजे पुशबैक के बाद विमान में तकनीकी समस्या पाई गई जिसके बाद 6.25 बजे उसे वापस लाना पड़ा। हालांकि इंजीनियरिंग जांच के बाद तकनीकी समस्या दूर कर दी गई।

Air India:एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि जब विमान को गड़बड़ी के बाद टर्मिनस से वापस लाया गया, उस समय उसमें 114 यात्री सवार थे। विमानन कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI581 तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6.25 बजे वापस आई।
इन्हें भी पढ़े :
- Air India:की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 12 मिनट में ही रास्ते से वापस लौटी
- Free Ration:सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव, पूरे देश में लागू होगा नियम फ्री राशन लेने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले!
- India’s private health services:भारत के निजी स्वास्थ्य सेवाओं कोआयुष्मान भारत डिजिटल से बाहर नहीं रख सकते,सरकार को उठाना होगा कदम
बयान में कहा गया कि विमान के लिए फिर से उड़ान मंजूरी देने से पहले इंजीनियरिंग संबंधी पूरी जांच की गई। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान ने आखिरकार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी।