Actress Bhagyashree’s daughter:एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी दिखती है हुस्न की परी, बोल्डनेस के मामले में नोरा और मलाइका को देती है कड़ी टक्कर, देखे तस्वीरें। सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में आई थी। यह एक लवस्टोरी थी, जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म हिट हुई थी और पहली ही फिल्म से भाग्यश्री मशहूर हो गईं।

Actress Bhagyashree’s daughter: एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी दिखती है हुस्न की परी, बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेस को देती है कड़ी टक्कर, देखे तस्वीरें
हालांकि इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया। अब भाग्यश्री ने फिल्मो में फिर से वापसी करने जा रही है। और फिर से सुर्खियों चर्चा का विषय बन गई है। खास बात यह है कि अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं औऱ उनकी बेटी तो एक वेब सीरीज में डेब्यू भी कर चुकी है। भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्मे बनाकर काफी मशहूर हो गई है।
अवंतिका एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखती हैAvantika actress looks very beautiful like Bhagyashree
Actress Bhagyashree’s daughter:आपकी जानकारी के लिए बता दे अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी का नाम अवंतिका दसानी हैं। अवंतिका एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह ही बेहद खूबसूरत दिखती हैं। वह एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ वेब सीरीज मिथ्या में नजर आ चुकी हैं। इसका निर्देशन फिल्म निर्माता रोहन सिप्पी ने किया था। वेब सीरीज मिथ्या 2019 की ब्रिटिश सीरीज चीट से प्रेरित था। एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका को इस सीरीज में काफी पसंद किया गया। जिससे काफी मशहूर हो गई थी। अवंतिका की खूबसूरती ने बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को मात दी है।
इन्हें भी पढ़े :-
- Mahindra THAR : मात्र इतने रुपए में घर लेकर सकते है आप भी महिंद्रा THAR, ख़ुद आनंद महिंद्रा ने निकाला ये नया ऑफर,
- Nokia: ला रहा है बवंडर खड़ा करने वाला की-पैड 16GB RAM व 6500mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ सबसे धाकड़ मोबाइल,
- MG HECTOR : ला रहा है नए साल में एक्सीडेंट धाकड़ SUV कीमत ना के बराबर, देखिये शानदार फीचर्स,
- Sonakshi Sinha : ने 35 साल की उम्र में अपने बॉयफ़्रेंड से रचाई शादी? मांग में सिंदूर लगाए एक्ट्रेस की फोटो वायरल,
अवंतिका दसानी वेब सीरीज में आ चुकी नजर Avantika Dasani appeared in web series
Actress Bhagyashree’s daughter:आपको बता दे इसमें दार्जिलिंग में हिंदी साहित्य की प्रोफेसर जूही (हुमा कुरैशी) और उनकी छात्रा रिया (अवंतिका) के खराब होते संबंधों को इस वेब सीरीज में दिखाया गया था। इस वेब सीरीज में क्लास में दोनों की नोक झोंक चिंगारी का रूप ले लेती है और जिसके बाद दोनों के बीच एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई शुरू हो जाती है। इस दौरान हालात उस समय खराब हो जाते हैंं, जब कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं। सीरीज में परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी भी नजर आ रहे है। अवंतिका ने इस वेब सीरीज में अपनी खूबसूरती से हुमा कुरैशी को टक्कर दी है।
Actress Bhagyashree’s daughter: एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी दिखती है हुस्न की परी, बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेस को देती है कड़ी टक्कर, देखे तस्वीरें

भाग्यश्री जैसी ही बेहद प्यारी लगती है अवंतिका की स्माइल Avantika smile looks as cute as Bhagyashree
Actress Bhagyashree’s daughter:जानकारी के लिए बता दे अवंतिका लुक में बिलकुल भाग्यश्री कॉपी लगती है। उनकी स्माइल भी भाग्यश्री जैसी ही बेहद प्यारी लगती है। मैंने प्यार किया से बतौर लीड हीरो सलमान ने शुरूआत की थी, वहीं भाग्यश्री की भी यह पहली फिल्म थी। मैंने प्यार किया फिल्म को सूरज बड़जात्या द्वारा प्रोडूस किया गया था। इस फिल्म के दौरान ही एक्ट्रेस ने अपने स्कूल फ्रेंड हिमालय दसानी से शादी कर ली थी।
Actress Bhagyashree’s daughter: एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी दिखती है हुस्न की परी, बोल्डनेस के मामले में कई एक्ट्रेस को देती है कड़ी टक्कर, देखे तस्वीरें

दोनों के दो बच्चे हैं और अक्सर फैमिली के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। अवंतिका दसानी काफी मेहनती हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग, डांसिंग और फैशन डिजाइनिंग में गहरी दिलचस्पी देखने को मिली है। अवंतिका दसानी की खूबसूरती ने फैन्स के दिलो में आग लगा दी है।
Disclaimer: इस खबर को पढ़कर इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है, उसकी पुष्टि gkkhabar.com द्वारा नहीं की गई है यह सारी जानकारी हमें सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए प्राप्त हुई है और इसे मनोरंजन और सूचना के लिए तैयार किया गया है।